अम्लेश्वर 2 जून: पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पालिका अम्लेश्वर में चल रहे श्री हटकेश्वर नाथ श्री समर्पण शिव महापुराण कथा का आज 2 जून को समापन हुआ। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी को आयोजक गण प्रमुख मोनू साहू जिला पंचायत सभापति ने विदाई में हटकेश्वर नाथ का छाया चित्र प्रेमिंग भेंट कर आशिर्वाद लिया ।