करन साहू कुम्हारी 29 जुलाई : धमधा विकास खंड अंतर्गत शिक्षा सप्ताह N E P 2020 चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सेजेस कुम्हारी में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक शिक्षा गुणवत्ता के लिए विभिन्न कार्यक्रम रखे गए हैं।शिक्षण सप्ताह के अंतिम दिन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत न्योता भोज का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम कुमार सोनी जी (शाला सांसद प्रतिनिधि )जनप्रतिनिधि श्री अवधेश शुक्ला जी, रामधर शर्मा जी मनोज वर्मा जी एवं मिथिलेश यादव जी पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद कुम्हारी शामिल हुए। न्योता भोज के भोजन का प्रबंध शाला विकास प्रबंधन समिति द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया तत्पश्चात बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में फल,खीर एवं स्वादिष्ट खिचड़ी प्राइमरी एंड मिडल के बच्चों को वितरित किया गया। मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती लता रघुकुमार मैडम ने भी बच्चों को भोजन परोसा।बच्चों ने भी स्वादिष्ट भोजन का भरपूर आनंद उठाया।मुख्य अतिथियों द्वारा बच्चों को स्नेह और आशीर्वाद के रूप में उनके जो भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने अनमोल वचनों से आशीष प्रदान किये। सभी व्यवस्था मिडिल एवं प्राइमरी की प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों द्वारा की गई।