सेलुद: तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत स्थानीय साहू समाज पतोरा में विशाल कर्मा जयंती एवं आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन 20 एवं 21 अप्रैल 2024 को आयोजित किया गया है। जिसकी रूपरेखा तहसील के पदाधिकारी के द्वारा तय किया गया है जिसकी प्रारंभिक तैयारी हेतु स्थानीय साहू समाज पतोरा में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम स्थल का चयन उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण कर किया गया।आपको बता दें तहसील साहू समाज पाटन के तत्वाधान में लगातार विगत वर्षों से सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन एवं विशाल कर्मा जयंती का आयोजन किया जा रहा है। खर्चीली शादी में से बचने के लिए सामाजिक लोगों को एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के समाज को अपील करते हुए सामूहिक आदर्श विवाह करने के लिए प्रेरित करते हैं। और अधिक से अधिक जोड़ा शादी में सम्मिलित हो इसके लिए सामाजिक पदाधिकारी के द्वारा अर्थक प्रयास किया जाता है भले ही विगत कुछ वर्षों से सामूहिक आदर्श विवाह के जोड़ा में कमी आई है जिसमें सामाजिक चिंतन भी लगातार पदाधिकारी द्वारा की जा रही है। इस बार ज्यादा से ज्यादा वर वधू की शादी करने के लिए समाज संकल्पित है।और लगातार साहू समाज के लोगों से एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के समाजों से संपर्क बनाकर प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर तहसील साहू संघ के अध्यक्ष दिनेश साहू, पूर्व अध्यक्ष अश्वनी, साहू गंगादिन साहू, महासचिव खेमलाल साहू ,उपाध्यक्ष सरिता साहू, युवा संयोजक गोपेश साहू, महिला संयोजिका कमलेश्वरी साहू, ग्राम पंचायत सरपंच अंजिता साहू ,ग्राम पंचायत सेलुद के सरपंच खेमिन साहू, राजू साहू, रामाधार साहू, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष हरिशंकर साहू ,रवि शंकर साहू, सहित तहसील के अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय साहू समाज के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।