रानीतराई : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत कौही के निवासी महेश कुमार साहू के सुपुत्र एनोश कुमार साहू जो स्वर्गीय कोदुराम वर्मा धनुर्विद्या अकादमी रायपुर में प्रशिक्षित प्रतिभागी तथा बीसीए का छात्र है। पंजाब जालंधर में दिनांक 24/12/23 आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय तीरंदाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने आज रवाना हो गया है।आपको बता दें कि एनोश कुमार ने विगत दिनों रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। एनोश कुमार साहू के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है जिला पंचायत अशोक साहू जनपद, पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती मनोरमा टिकरिहा ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
जालंधर पंजाब में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे कौही के एनोश साहू
विज्ञापन
![](https://patankegoth.com/wp-content/uploads/2025/01/LIC-KRISHNA-DEWANGAN-AD.jpg)
![](https://patankegoth.com/wp-content/uploads/2025/01/SONIYA-THANESHWAR-SAHU.jpg)