कुम्हारी 27 जुलाई : दुर्ग से रायपुर रोड में कुम्हारी टोल प्लाजा के पास बैठे आवारा पशुओं की व्यवस्था अभी भी नही हो पा रहा है।इन आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य तो किया जाता है और खुले में छोड़ दिया जाता है या फिर जी ई रोड से दूसरे जगह भगाया जाता है।इस लिए पुन: वापस रोड में आ जाते है मावेशी।इनका परमानेंट व्यवस्था करने में प्रशासन हो रहा असफल।पशु पालक तो अपने जानवर को घर ले जाने में रुचि ही नही ले रहा है।यदि इन मवेशियों को गौठन में रखता है तो चारा पानी की व्यवस्था करना होगा। विधान सभा चुनाव के आचार संहिता लगने के बाद से गौठान में चारा पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई है। आखिर कब होगी इनका परमानेंट व्यवस्था की ऐसा ही चलता रहेगा। कलेक्टर के आदेश के बाद भी स्थिति ज्यों का त्यों है।