(संतोष देवांगन) पाटन : ग्राम पंचायत बेलौदी में श्री एकता युवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वधान में हनुमान जयंती के पावन पर्व पर 2 दिवसीय रामायण सम्मेलन का आयोजन किया जा रह है। जिसमें प्रथम दिवस 11:00 बजे से हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद भव्य कलश यात्रा निकाला गया। बालिकाओं द्वारा कलश सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
द्वितीय दिवस 13 अप्रैल 2:00 बजे से प्रख्यात हास्य कथा वाचक पंडित कामता प्रसाद शरण की भव्य प्रस्तुति होगी। शाम 6:00 बजे से समापन समारोह आयोजित किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रतिभागी मंडलियों का सम्मान करेंगे। जिसके बाद रात्रि 10:00 बजे से छत्तीसगढ़ लोक कला मंच रंग सरोवर की प्रस्तुति होगी।
वहीं इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शंकर बघेल पूर्व सदस्य खाद बीज निगम छत्तीसगढ़ शासन, कौशल चंद्राकर पूर्व सदस्य ग्राम खाद्य उद्योग छत्तीसगढ़ शासन ,श्रीमती नोमिन ठाकुर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, श्रीमती दीपमाला विजय जैन जनपद सदस्य पाटन, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगाँव आर, हुकुमचंद निषाद सरपंच, देव कुमार निषाद पूर्व सदस्य मछुआ कल्याण बोर्ड, भूपेंद्र बघेल सेक्टर प्रभारी, रामाधार वर्मा पूर्व सरपंच प्रतिनिधि, विनोद वर्मा पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति मर्रा ,ललित कुमार यादव उप सरपंच की गरिमामई उपस्थित रहेगी।
वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हितेन्द्र ठाकुर, यशवीर गंधर्व, गणेश वर्मा, चमन यादव, हेमंत राहु, योगेश सेन, हेमंत साहू, जीवन साहू, कुलेश्वर यदु, टीकम यादव, दानेश यादव, प्रमोद निर्मलकर, मोजू यादव, धनेन्द्र निषाद, चंद्रशेखर सेन, टेकेन्द्र यदु, सुरज वदु, तुषार यटु, एकंता वर्मा, सवानंटनंद यदु, खुमेश कुंजाम, हरिशचंद्र यदु, बिरेन्द्र नेताम, गौरव वर्मा, युवराज यदु, भीखम निर्भलकर, कुलदीप ठाकुर, योगेश वर्मा, उमेश ठटु, हरिश यदु, खोमेन्द्र निघाट, अलेश निर्मलकर, आदित्य कुंजाम, पूनमचंद यदु, चंदन वर्मा, उमेन्द्र यादव, कोमल यदु, शुभम ठाकुर, शुभम यदु, निखिल यदु, हर्ष निषाद, पूनमचंद वर्मा, मयंक महरिया, बिरेन्द्र निषाद, देवप्रकाश निर्मल, रघुवीर यदु, विनय यटु, कुलेश्वर ठाकुर, समीर निषाद, आदित्य निषाद, हर्ष निषादराम, किशन लाल यादव, सेबर यादव का विशेष योगदान रहेगा। उक्त समस्त जानकारी श्रीराम एकता युवा समिति के अध्यक्ष शिवा यादव ने दी है।