वृहत्ताकार सहकारी समिति मर्यादित पाटन की हुई वार्षिक आय व्यय की आम सभा

पाटन 27 सितंबर :  वृहत्ताकार सहकारी समिति मर्यादित पाटन की वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ जिसमें 2023-2024 आय व्यय का जानकारी सभी किसानों को दिया गया जिसमें किसानों को ऋण लेने के लिए आमंत्रित किया 2023-2024 ऋण वितरण का लक्ष्य 335.00 लाख था जिसकी पूर्ति 315.00लाख हुआ वर्ष 2024-2025 मे त्रण वितरण का लक्ष्य 400.00लाख है जिसकी पूर्ति अभी तक 346.22 लाख हुआ है तथा ऋण वितरण जारी है जिसकी वसूली पूर्णता आने की संभावना है पिछले वर्ष समिति की कुल मांग 353.22 था जिसकी वसूली 349.68 हुआ जो की वसूली का 99% है समिति मैं कुल 1288 कृषक परिवार है जिसमें 1065असक्त 130 सशक्त इस तरह से कुल 1195 सदस्य है वह चालू वर्ष में कुल 29 नए सदस्य की भर्ती हुई है व 90 अग्रणी कृषक है समिति की बचत अमानत 52.16 लाख है जिसमें 507 खाता धारक हैं जमा राशि का 50.49लाख फिक्स तथा 17.41लाख बचत सेविंग मैं जमा है आय व्यय की जानकारी समिति के प्रबन्धक सुकालूराम वर्मा ने दिया।

इस बैठक में नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले,जिला पिछड़ा मोर्चा उपाध्यक्ष दामोदर चक्रधारी,नागेन्द कश्यप,पूर्व सोसायटी अध्यक्ष बीरेंद्र वर्मा,केशव बंछोर,पार्षद लीलेश वर्मा,सागर सोनी,छबिश्याम देवगन,जितेन्द्र मिश्रा,सियाराम वर्मा,लोकेश नायक,छोटू देवांगन,केवल देवांगन,सह प्रबंधक शेखर कश्यप,चंदू साहु,रोहित यादव सहित किसान बंधु उपस्थित थे।

विज्ञापन 

नगर कांग्रेस कमेटी पाटन ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

पाटन : प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नगर कांग्रेस कमेटी पाटन के कांग्रेसजनों द्वारा खाद बीज की अनुपलब्धता से किसानों...

गाड़ाडीह कांग्रेसियों ने सौंपा डबल इंजन सरकार के नाम ज्ञापन, किया विरोध प्रदर्शन

जामगांव-आर(पाटन) : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज 30 जून को गाड़ाडीह सेक्टर के एवं गाड़ाडीह सोसायटी के...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है