हरित चंचानी ने चाइल्ड सेफ्टी लॉक का लुक फॉर एलपीजी गैस सिलेंडर का मॉडल बना कर बढ़ाया कुम्हारी मान

प्रतिभावान युवा छात्र हरित चंचानी आज जाएंगे जापान

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कुम्हारी । विचक्षण जैन विद्यापीठ स्कूल में कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत नगर के प्रतिभावान युवा छात्र हरित चंचानी ने चाइल्ड सेफ्टी लॉक का लुक फॉर एलपीजी गैस सिलेंडर का मॉडल बनाया और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर कुम्हारी नगर एवं विद्यालय का ही नहीं वरन छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है । हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर उनके मॉडल को प्रथम स्थान
मिला । दक्षिण एशिया के युवाओं को ज्ञान और अनुभव संवर्धन कराने के लिए जापान की सकूरा साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से आमंत्रित किया गया है जिसमें संपूर्ण भारत से साठ प्रतिभाशाली युवा वैज्ञानिकों में एकमात्र उन्हें चुना गया । जापान प्रस्थान करने की पूर्व संध्या में प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में विचक्षण जैन विद्यापीठ स्कूल के प्रतिभावान छात्र हरित चंचानी अपने व्यवसायी पिता रत्नेश चंचानी, माता मेघना चंचानी और विद्यालय के प्राचार्य तथा संस्था प्रबन्धक के साथ उपस्थित हुए । उन्होंने अपनी उपलब्धियों की जानकारी पत्रकारों को दी और प्रश्न पूछे जाने पर हरित ने बताया कि आसपास के परिदृश्य में घटित हो रहे दुर्घटनाओं को देख मन विचलित हो जाता था विशेष रूप से जब गैस सिलेंडर फटने से जान माल की हानि एवं अन्य कारणों से सिलेंडर फटने की घटना देख और सुन कर मन उद्वेलित हो गया और कुछ ऐसा करने की प्रेरणा मन में उठी जिसके माध्यम से ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके ऐसे यंत्र का निर्माण अत्यंत आवश्यक है, इसी संकल्प के साथ उपकरण को बनाने में जुट गया । अपने इस उपकरण के लिए किये गए सफल प्रयास की सराहना विद्यालय के प्राचार्य और प्रबंधन विभाग द्वारा की गई तथा समय समय पर प्रोत्साहित भी किया गया । भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया । उन स्वर्णिम क्षणों को अविस्मरणीय स्मृति कहा । वर्तमान में जे ई ई परीक्षा की तैयारियों में जुटे हरित ने बताया कि वह इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में स्वयं को स्थापित करना चाहता है । अपनी रुचियों के सम्बन्ध में बताया कि पेंटिंग, डांस, म्यूज़िक के प्रति उन्हें बचपन से ही लगाव रहा है । अपने पापा को अपना श्रेष्ठ मित्र बताया तो माता को प्रेरणास्त्रोत कहा। साथ ही प्राचार्य, शिक्षक – शिक्षिकाओं के सहयोग, मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन करने के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया ।

 फेसबुक से जुड़े 

विचक्षण जैन विद्यापीठ विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास और उनके उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने में सदैव सजग, सचेत और सक्रिय रहता है । प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तम सफलता प्राप्त करने हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण व्यवस्था
प्राचार्य,
विचक्षण जैन विद्यापीठ विद्यालय
कुम्हारी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़

विज्ञापन 

बाल विदुषी सुश्री क्षमानिधि के मुखारविंद से बहेगी शिव महापुराण कथा की अविरल धारा

रानीतराई 07 दिसंबर :  पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम रेंगाकठेरा में साहू परिवार के द्वारा 16 से 22 दिसंबर तक शिव महापुराण कथा...

महाविद्यालय में”एड्स जागरूकता सप्ताह में नुक्कड़ नाटक का मंचन”

रानीतराई 07 दिसंबर:  स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है