चतुर्थ तीन दिवसीय स्टेट लेवल योगासना चैंपियनशिप 18 अक्टूबर से भिलाई अग्रसेन भवन में प्रारम्भ, जुटे पांचों संभाग के योग खिलाड़ी ; जन- जन तक पहुंचा योग।
भिलाई ।चतुर्थ छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 का शुभारंभ अग्रसेन भवन सेक्टर 06 भिलाई में हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र बंछोर अध्यक्ष ऑफिसर एसोसिएशन भिलाई स्टील प्लांट, विशिष्ट अतिथि राजीव चौबे समाजसेवी,श्रीमती दीप्ति दुबे एच.ओ.डी. चित उपस्थित थे कार्यक्रम में श्रेयस मारकंडे योगासन भारत कंसलटेंट ने योग के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी।तत्पश्चात डॉक्टर मेजर सिंह सचिव योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने कार्यक्रम में उपस्थित रेफरी निर्णायको,प्रशिक्षको व प्रतिभागियों व विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिभागियों व अधिकारियों को कार्यक्रम के रूपरेखा के विषय मे बताया ।कार्यक्रम में योगासन भारत के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष गोस्वामी जयंत विष्णु भारती जी ने कार्यक्रम में आये हुए खिलाड़ियों,निर्णायकों व प्रतिभागियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार से बताया कि कैसे हम अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र बंछोर जी ने योग को भारतीय संस्कृति का अनमोल उपहार बताया।उन्होंने आए हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की। इस कार्यक्रम में दूरस्थ वनांचल,आदिवासी जिलों सहित राज्य के 33 जिले से प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं। कार्यक्रम में उद्धव साहू दुर्ग योग एसोसिएशन के अध्यक्ष, संदीप गुप्ता,मनोरमा पांडे महिला योग समिति दुर्ग अध्यक्ष,सुधा सोनी,रोशनी राय, तृप्ति खनंग,सूरजपुर जिला के सचिव संजय गिरि,भोजेंद्र साहू,नूरेंद्र साहू,धीरेंद्र वर्मा,मेघेश सोनी,बी.पी. शुक्ला आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पंकज यादव ने किया।उक्त जानकारी कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी खिलेंद्र साहू ने प्रदान की।