अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोतीपुर में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बैठक आज 26 सितंबर को रखा गया जहां प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री की सुपुत्र चैतन्य बघेल बैठक में शामिल होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शान द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजना को लेकर के जनता के बीच जाना है और फिर से कांग्रेस का सरकार बनाना है। सभी एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के लिए काम करेंगे। वही बैठक में ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती योगिता साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार भरोसे की सरकार है और आने वाले समय में प्रदेश में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी क्योंकि आम नागरिकों को जनकल्याणकारी योजना से भूपेश सरकार ने आर्थिक रूप से मजबूत किया है। बैठक के बाद युवा नेता चैतन्य बघेल ने गणेश पंडाल में जाकर गजानंद स्वामी के दर्शन किया।
इस अवसर पर जोन प्रभारी ललित सिन्हा, परस राम साहु, राम रूप सिंगौर ,घनश्याम सिंगौर, गोपाल साहू, सीताराम बंजारे, मंडे बंजारे ,श्यामू सिंगौर ,सोनिया सिंगौर, गुलाब बाई, अरुना सिंगौर पुरुषोत्तम सिंगौर सहित सरपंच पति देव कुमार साहू उपस्थित रहे।