महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन का विशाल महिला सम्मेलन का शुभारंभ हुआ
जामगांव (एम): पाटन विधानसभा अंतर्गत ग्राम तर्रा में ब्लॉक महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के तत्वाधान में विशाल महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है जहां हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित हुए हैं। जहां वक्ताओं के द्वारा भूपेश सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए किए गए योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जा रहा है ।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती स्मिता बघेल होंगे। वहीं सरिता परघनिया भी प्रमुख रूप से उपस्थित हैं।कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए कृषि उपज मंडी दुर्ग के अध्यक्ष अश्वनी साहू ,दुर्ग जिला केंद्रीय सरकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा भी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित हैं ।