रानीतराई : विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद का प्रतियोगिता रेस्ट हाउस पाटन के पीछे मैदान में दो दिन से किया जा रहा है जिसका आज समामापन है। जोन स्तरीय खेल से जो जीतकर आए हैं वह आज ब्लॉक में अपने खेल का प्रदर्शन कर जिला स्तर में पहुंच रहे हैं आपको बता दें इसी कड़ी में गेड़ी दौड़ में आदर्श ग्राम कौही के बालक टोमेश निषाद जीत हासिल की है और जिले में जाकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
टोमेश निषाद के ब्लॉक में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा, ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती मनोरमा टिकरिहा उप, सरपंच धनेश्वर देवांगन, गौठान समिति के अध्यक्ष हेमू सोनकर ,युवा मितान क्लब के अध्यक्ष राहुल ठाकुर, छात्र नेता आयुष टिकरिहा सहित शुभचिंतकों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है उक्त जानकारी कोच हरि नारायण साहू ने दी है।