सेलुद : पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पतोरा में महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तथ्यधान में महिलाओं का बैठक आयोजित कर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में भारी मतों से विजय बनाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। आपको बता दें लगातार महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जागेत्री साहू के द्वारा महिलाओं की बैठक लेकर भूपेश बघेल को भारी मतों से विजय बनाने के लिए भूपेश सरकार के द्वारा किए गए योजनाओं से अवगत कराकर समर्थन जुटा रही है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि भूपेश बघेल के सरकार पुन: छत्तीसगढ़ में लाना है और किसानों के कर्ज माफी जैसे बड़ी योजना का लाभ लेंगे वैसे भूपेश सरकार ने किसानों के लिए जो किया वो भारत देश में ऐसा कोई राज्य नही जो किया हो, भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ किसानों के लिए किया है चाहे वह सरकार बनते ही₹2500 में कुंटल में धान की खरीदी हो या फिर फिर से सरकार बनने पर ₹2800 कुंटल की धान खरीदी हो चाहे महिला समूह को समृद्ध बनाने की बात हो और अभी 20 कुंटल धान की खरीदी तो होना ही है, हर क्षेत्र में भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों को मजदूरों को सभी वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है।
मौके पर बैठक को कांग्रेसी नेता अश्वनी साहू, मोरध्वज साहू, बबलू मारकंडे, श्रीमती तनुजा साहू, सहित अन्य लोगों ने भी भूपेश सरकार की योजनाओं को बताते हुए महिलाओं को संबोधित किया।