सियारामचन्द्र जी हमारी संस्कृति,आस्था,विश्वास का अमूल्य धरोहर है/अशोक साहू
बोरेंदा में हुआ दो दिवसीय रामधुनी सम्मेलन का शुभारंभ।
रानीतराई।ग्राम बोरेंदा में विगत कई दशकों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से अखंड दो दिवसीय रामधुनी सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।प्रथम दिवस रामधुनी का श्रवण पान करने के लिए मुख्य रूप से अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, रमन टिकरिहा सभापति जप पाटन, कमलेश वर्मा उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,सोहन जोशी जोन प्रभारी,तेज राम सिन्हा सेक्टर प्रभारी ने सियारामचंद्र जी एवं हनुमंत जी महराज की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख,समृद्धि,शांति की मंगलकामना किए।
इस अवसर पर नरेंद्र साहू उपसरपंच,परमानंद साहू,मुकेश साहू,मन्नू साहू,सुनीता यदु,ईश्वर यदु,यशवंत यदु,भीषम देवांगन,गज्जू साहू,भागवत साहू, होमसिग साहू,अश्वनी साहू,भागवत निषाद,भुखन साहू,रेशम साहू,दुष्यंत साहू,पुनीत साहू,देवेंद्र साहू,धनेश्वर साहू,गणेश निषाद,गंगा साहू,हरीश पाल,मनोज यादव,नोहर साहू,संतोष महराज,रामू साहू सहित आयोजक समिति एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।