ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत पाहंदा (अ )में बुथ चलो अभियान के बैठक संपन्न हुआ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत पाहंदा (अ )में बुथ चलो अभियान के बैठक संपन्न हुआ। जिसमे माननीय मुख्यमंत्री जी के महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में घर-घर जाकर अवगत कराएं और बूथ को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर कार्य करने की बात बूथ चलो अभियान के प्रभारी राकेश ठाकुर जी अपेक्स बैंक डायरेक्टर एवं किसान नेता कही ।
इस अवसर पर भरत वर्मा सेक्टर प्रभारी, शैलेश साहू ब्लाक सचिव, अनिल सरसिहा ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रकाश यदु,नंदू केंद्रे बूथ प्रभारी, गोविंद साहू, सत्रोहन कुर्रे, मोतीराम, शोभाराम, अरविंद, शिव प्रसाद, धमन कुर्रे, मनीराम कुर्रे, धर्मेंद्र कुर्रे, अश्वनी साहू, बिहारी लाल, कार्तिक वर्मा, दिलेश्वर कुर्रे, टांकेश्वर साहू, पितांबर ठाकुर,सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।