कांग्रेस पार्टी के विधानसभा के अधिकृत प्रत्याशी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के हितैषी। किसानो की सरकार फिर से किया किसानों के कर्ज माफ की घोषणा।
सेलुद: वृताकार सेवा सहकारी समिति सेलुद के प्राधिकृत अध्यक्ष मोरध्वज साहू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार किसान के हित में योजना लाकर किसान को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है पहले किसानों का कर्ज माफ फिर ₹2500 कुंटल में धान की खरीदी और अब इस वर्ष खरीफ फसल में 20 कुंटल की धान की खरीदी₹2800 में होगी वही इस वर्ष पुन: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करने का घोषणा मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है। जिससे किसानों में भारी उत्साह है निश्चित ही आज किसान आर्थिक रूप से मजबूत भूपेश सरकार के राज में हुए हैं। केंद्र में बैठे भाजपा के सरकार ने किसनो की आय दुगुना करने की बात कही थी लेकिन वह नहीं कर पाए और आज छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के सरकार ने कांग्रेस के सरकार ने किसानो की आय दोगुनी कर आज किसान को आर्थिक रूप से मजबूत कर समृद्ध बनाकर प्रदेश में खड़ा किया है।