मतदाता जागरूकता अभियान नवविवाहितो वधु का सम्मान।
रानीतराई: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले गांव में ग्राम पंचायत रानीतराई और महिला बाल विकास विभाग के समन्वय से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नवविवाहिताओ वधु को श्री फल व गमछा देकर सम्मान किया गया,व सरपंच महोदय द्वारा मतदान शपथ ग्रहण कराया गया ।जिसमे ग्राम पंचायत सरपंच श्री निर्मल जैन,अभिहित अधिकारी भारती टंडन,यामणि,हिमांशी,पर्यवेक्षक ममता साहू,कार्यकर्ता भोजा टिकरिहा,लीना बंजारे,चंदा ठाकुर,कुन्जिका,केशरि,मनीषा,फनेश्वरि,काजल,दीपिका,ज्योति,सरला,दीक्षा,देविका,वन्दना,कुमारी,अरुणा,जमुना,चांदनी ,ममता,मल्लू कस्यप आदि उपस्थित हुए ।