कुम्हारी: छत्तीसगढ़ में होने वाले 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी ने 85 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दिया तो वहीं कांग्रेस ने आज नवरात्रि के पहले दिन 30 उम्मीदवारों की नाम की घोषणा की है उनमें से एक नाम है भूपेश बघेल का जिन्हें पार्टी ने एक बार फिर पाटन विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है। सीएम भूपेश बघेल अब अपने भतीजे विजय बघेल को चुनावी मैदान में टक्कर देंगे सीएम भूपेश बघेल की नाम की घोषणा होने के बाद भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध महामाया मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मां महामाया की पूजा अर्चना किया इसके बाद हुए मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे पर एक बार फिर भरोसा जताया है और मैं उसमें खड़ा उतारूंगा इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 75 पार सीट लेकर आएगी।
मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष के रवि कुमार,पूर्व अध्यक्ष स्वप्निल उपाध्याय ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, मनहरण यादव, थानेश पटेल ,प्रमोद चंद्राकर, ओम नारायण वर्मा, शांति टंडन, जानकी ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि शीश बंसल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।