तीजहारिन बेटियों का तीज मिलन एवं 1956-57 प्रथम बैंच के 15 विद्यार्थियों का सम्मान हुआ

शासकीय प्राथमिक शाला कौही में प्रथम गुरूजनों और विद्यार्थियों का तीज मिलन और सम्मान समारोह आयोजित

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

विद्यालय से पढ़कर निकले 300 तीजहारिन बेटियों का तीज मिलन एवं 1956-57 प्रथम बैंच के 15 विद्यार्थियों का सम्मान हुआ

 फेसबुक से जुड़े 

नारी सब पर भारी,इसलिए बड़ी जिम्मेदारी और सम्मान के हकदार-रमन टिकरिहा

भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ संस्कृति गौरव को सम्मान मिला-अशोक साहू

अब तक लगभग ढाई हजार विद्यार्थियों ने विद्यालय में प्रवेश लिया व प्रथम बैंच के 40 में से 15बुजुर्ग अभी हम सबके बीच है जिनका सम्मान हुआ

माता जिन्हें प्रथम गुरू भी कहते हैं। जिनके कार्य आचरण बच्चों पर शिक्षा कि तरह आजीवन प्रभाव देखा जाता हैं। तथा बदलते समाजिक परिवेश में प्रथम गुरू माताओं की बड़ी भूमिका समाज पूर्व कि भांति आज भी महसूस कर रहे हैं, नारी सदैव सब पर भारी रही हैं,इस हेतु भी मातृ-शक्तियां विशेष जिम्मेदारी और सम्मान के हकदार हैं। और भूपेश बघेल के सरकार ने मातृ-शक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने कई योजनाएं बनाकर संबल प्रदान किए हैं। साथ ही हमारे छत्तीसगढ़ संस्कृति गौरव को सम्मान देने का काम किए हैं। उक्त बातें शासकीय प्राथमिक शाला कौही में आयोजित तीज मिलन एवं सम्मान समारोह में उपस्थित आयोजन के मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग एवं अध्यक्षता कर रहे रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन ने कही।
इस आयोजन में विद्यालय से पढ़कर निकले बेटियां जो अभी तीज त्यौहार में अपने मायके तीजहारिन के रूप में आई हैं वे इस आयोजन में शामिल हुई और बेटियों ने खुशी जाहिर करते हुए अपने स्कूल के समय के अनुभव के साथ वर्तमान में अपने ससुराल की बातें साझा किए कि जिस स्कूल से पढ़कर निकले हैं, वहां निमंत्रण पूर्वक उन्हें याद किया गया है,यह उनके लिए गौरव कि बात है, विद्यालय के सुखद अनुभूति सदैव दिल दिमाग में अविस्मरणीय रहेगा। तथा आज हम जो भी है,यह सब इस शासकीय प्राथमिक शाला कौही विद्यालय एवं यहां के आदरणीय गुरूजनों के महान योगदान व आशीर्वाद का परिणाम है।
आयोजन में 67वर्ष पूर्व 1956-57 में विद्यालय से पढ़कर निकले प्रथम बैंच के 40 में से 15 विद्यार्थी अभी इस दुनिया में हैं , जिनके लिए यह सम्मान समारोह, विद्यालय से भावनात्मक लगाव को सम्मान देने वाली सुखद अनुभूति रही हैं।
प्रथम बैंच के विद्यार्थियों और बच्चों के प्रथम गुरू (माता) का तीज पर मिलन और सम्मान समारोह उपस्थित लोगों के चेहरे पर खुशी और सम्मान के भाव झलक रहे थे। तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं शिक्षा से जन सामान्य को जोड़कर शिक्षा के लोकव्यापीकरण, शासन के आदेशानुसार शिक्षा लक्ष्य को प्राप्त करने के दिशा में यह आयोजन महत्वपूर्ण करार दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा ज्ञान दायिनी मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण पूजा अर्चना पश्चात राष्ट्रगान, राजकीय गीत व संविधान के प्रस्तावना वाचन से किया गया।
इस दौरान तीजहारिन बेटियों ने गीत कविता नृत्य अनुभव प्रदर्शन किए और टेमन निषाद के कोरियोग्राफी में चुलबुली डांस ग्रुप कौही द्वारा तीज व छत्तीसगढ़ के संस्कृति को रेखांकित करते सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे ने किया।
समारोह में मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, अध्यक्षता रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन तथा विशेष अतिथि उपसरपंच धनेश्वर देवांगन, अध्यक्ष गंगा राम साहू, शिक्षक अलखराम साहू, ठाकुरराम देवांगन, श्रीमती पूनम साहू,समाज सेवी डोमेन्द्र मारकण्डे, प्रथम बैंच के बैसाखू धनकर, गणेश राम साहू,लखन मारकण्डे,परभू राम साहू,घसिया राम साहू, पत्रकार संतोष देवांगन,करण साहू, विवेक नारंग,भोला न्यूज नेटवर्क सहित बड़ी संख्या में बेटियां बुजुर्ग जनसामान्य उपस्थित रहे।

 

स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे कारगिल विजय दिवस पर फौजी ड्रेस पहन कर किया नमन

करन साहू, कुम्हारी 26 जुलाई : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल कुम्हारी में मनाया गया कारगिल विजय दिवस। प्राइमरी स्कूल के नन्हे मुन्ने...

अवैध प्लाटिंग के लिए खेतों में मुरूम डालकर पानी निकासी को किया जा रहा था बंद/ सीएमओ

अम्लेश्वर 26 जुलाई : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड ग्राम खुडमूडा में पानी निकासी की समस्या को लेकर कल...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है