28 जुलाई को सामुदायिक सहभागिता से मिले खेल संसाधन का लोकार्पण खम्हारिया स्कूल में किया गया
जन सहयोग से बढ़ रहा है स्कूल में संसाधन बच्चों को मिला खेलकूद के सामग्री
अम्लेश्वर: विकासखंड पाटन अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला खम्हारिया अ संकुल केंद्र पहन्दा के प्रांगण में सामुदायिक सहभागिता अंतर्गत प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधानपाठक लखेश्वर साहू के प्रयास से प्राप्त 4 खेल संसाधन जिसमे फिसलपट्टी, जिकजैक ,रेनबो, राउंड झूला को बच्चों को समर्पित किया गया।
उक्त आयोजन में दानदाता श्री प्रियांशु सिंह (एस आईपीएल प्राइवेट लिमिटेड) ,सरपंच श्रीमती शैल बाई बंजारे,जनपद सदस्य डॉ घनश्याम कौशिक,उपसरपंच श्री संतोष टन्डन,अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति द्वय श्री सुरेश यदु, श्रीमती ज्योति देशलहरे, शिक्षाविद श्री भगवान दास महिलांग, करारोपण अधिकारी श्री नरसिंग चंद्राकर संकुल समन्वयक द्वय श्री महेन्द्र बहादुर, श्री ललित कुमार बिजौरा प्रधानपाठक श्री घनश्याम सिंह पटेल, श्री लखेश्वर साहू,शिक्षकगण श्री नागेंद्र वर्मा, श्रीमती डी चंद्रा, श्रीमती सन्तोषी यादव, श्री कृष्ण कुमार सोनकर, श्रीमती पूर्णिमा शर्मा पंचगण व बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक श्री नरसिंग प्रसाद ठाकुर द्वारा किया गया।
उक्त संसाधनों के मिलने पर बीइओ श्री टी आर जगदल्ले,संकुल प्राचार्य श्री जे पी पाण्डे, ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दिए। उक्त आयोजन की जानकारी श्री जैनेन्द्र गंजीर सीएसी द्वारा दिया गया।