जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान विभिन्न ग्रामों से सैकड़ों युवाओं ने विजय बघेल के समकक्ष भाजपा प्रवेश किया

पाटन विधानसभा में भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान विभिन्न ग्रामों से सैकड़ों युवाओं ने विजय बघेल के समकक्ष प्रवेश किया

 

 फेसबुक से जुड़े 

पाटन 7 नवंबर / विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने आज ग्राम नारधी से शुरुआत किया जंहा सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।साथ ही श्री राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर चुनावी प्रचार प्रसार सभाओं की शुरुआत करते हुए आम सभा लिया।

विजय बघेल ने कहा की नारधी गांव से परिवारिक रिश्ता बना हुआ है ऐसा गांव एकता का प्रतीक है लेकिन इसी नारधी गांव में मुखिया ने पंडा छोड़े हैं जो पहले क्या था आज क्या है आप सभी को मालूम है! छतीसगढ़ीया जब जागता है तो अच्छे अच्छों को सिट्टी पिट्टी गोल कर देते हैं।

आगे श्री बघेल ने कहा की भाजपा की सरकार बनते ही वर्मी कम्पोज खाद के नाम से धुल -मिट्टी खरसी को पीस कर बोरी में भर कर लुटने का काम किया है!अब उससे मुक्ति मिलेगी।

गोबर बेचकर स्कूटी खरीदें कहते हैं और लखपति बनें कहते हैं इस गांव से कितने लखपति बनें है तो बताओ।

भाजपा के सरकार बनते ही बी पी एल कार्डधारी है उनकी जन्मी बेटी को ड़ेढ़ लाख रुपए दिया जायेगा।साथ ही सन् दो हजार सोलह सत्रह का बकाया दो साल का बोनस सरकार बनते 25 दिसम्बर को सीधे खाते में डालें जायेगा! किसान भाइयों को 31सौ रुपए प्रति क्विंटल के भाव से धान खरीदा जायेगा। महिलाओ को प्रत्येक महीना 1हजार रूपये के हिसाब से सलाना 12हजार रूपये देगी! किसानों का कर्ज माफ तो कर नहीं सकें हम क़र्ज़ मुक्त किसानों को बनाएंगे।कांग्रेस सरकार ने चीट फंड का पैसा वापस दिलाने का वादा किया था वह भी पूरा नही किया! बी पी एल कार्ड वालों को पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर मिलेंगे।
श्रद्धा का केंद्र गिरोधपुरी तीर्थ स्थल बनाएंगे जंहा गिरोधपुरी से छाता पहाड़ तक पर्यटन स्थल भाजपा बनाएगी इसी के साथ कई जगहों पर नारधी अमेरी में आमलीडीह में उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमणी चंद्राकार का जन्म दिन विजय बघेल जी ने अपने भाजपा के साथीयों के साथ में केक कटकर जन्मोत्सव मनाया विजय बघेल जी ने उत्तर पाटन मंडल अध्यक्ष लोकमनी चनद्रकार को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसी दौरान भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर अजय बघेल लोकमणी चंद्राकार ,प्रकाश चन्द्रकार ,के नेतृत्व में मोतीपुर ,जाम गांव एम करगा , ग्राम से सैकड़ों युवाओं ने भाजपा प्रवेश किया जिन्हें विजय बघेल जी ने भाजपा का गमछा पहनाकर कर स्वागत सम्मान किया , भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने कहा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू किया जाएगा जिसमें कारीगरों को लाभान्वित किया जायेगा जगह जगह गुंडा दादागिरी का राज आ गया है इस का अंत करने का वक्त आ गया है। कानाकोट की दीक्षा साहु नव सेना में भर्ती होने पर विजय बघेल जी ने अमलीडीह में सम्मानित किया एवम उनको बधाई दे कर उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं किए।
जन आशीर्वाद कार्यक्रम ग्राम नारधी ,बटगं, भाटा गांव,अमेरी,अमलीडीह, मोतीपुर,जामगांव एम,करगा,गभरा,घुघवा क , करसा में जगह जगह स्वागत करते हुए! जनता ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया! इस अवसर पर पाटन विधानसभा के भाजपा के सम्मानित पदाधिकारी गण समस्त कार्यकर्ता गण व ग्राम वासी उपस्थित थे।

विज्ञापन 

नगर कांग्रेस कमेटी पाटन ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

पाटन : प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नगर कांग्रेस कमेटी पाटन के कांग्रेसजनों द्वारा खाद बीज की अनुपलब्धता से किसानों...

गाड़ाडीह कांग्रेसियों ने सौंपा डबल इंजन सरकार के नाम ज्ञापन, किया विरोध प्रदर्शन

जामगांव-आर(पाटन) : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज 30 जून को गाड़ाडीह सेक्टर के एवं गाड़ाडीह सोसायटी के...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है