पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मगरघटा में पारस होम में छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ के तत्वाधान में अशोक बजाज जी का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया आपको बता दें छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ रायपुर के सदस्यों ने परसराम साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ के नेतृत्व में पंजाब के पटियाला शहर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर रेडियो श्रोता संघ सम्मान समारोह का आयोजन 20 अगस्त को किया गया। इसी क्रम में कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे अशोक बजाज का पारस होम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।विदित हो कि श्री बजाज पटियाला के कार्यक्रम में किसी कारणवश नहीं पहुंच पाए इसलिए उसका सम्मान पारस होम में किया गया।
श्री बजाज ने अपने उदबोधन में कहा कि आज रेडियो के श्रोता बड़ गए हैं प्रधान मंत्री द्वारा लगातार मन की बात सुनते आ रहे है जिसे श्रोता में इजाफा हुआ है रेडियो श्रोता संघ का कार्यक्रम किसी प्रकार ले लाभ के लिए नहीं होता रेडियो श्रोता संघ भी एक भारत श्रेष्ठ भारत के परिकल्पना का हिस्सा है। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष परस राम साहू ने किया ।आभार व्यक्त रवि सूर्यवंशी ने किया
इस अवसर परसराम साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ अकासवानी रिटायर श्याम वर्मा,डोमन ठाकुर, एन पी यादव,धनेश पटेल,मुकेश शर्मा,रवि लाल सूर्यवंशी, प्रताप पाांडे, बलराम बया, पुरुुुुषोत्तम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।