स्व. मोंटी चंद्राकर की स्मृति में भव्य एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
रानीतराई : पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डिडगा में स्वर्गीय मोती चंद्राकर के स्मृति में एक दोषी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 27 अक्टूबर को आयोजित किया गया। आपको बता दें एक दिवसी इस कबड्डी प्रतियोगिता में। प्रतियोगिता में 40 टीम भाग लेगी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टीम के लिए प्रथम इनाम₹10000 एवं शील्ड, द्वितीय इनाम₹7000 ,तृतीय ₹5000, चतुर्थ इनाम ₹4000 रखा गया है ।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने 350 रुपए देकर अपना प्रदर्शन किया।
जहां उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, विशेष अतिथि जनपद सभापति रमन टिकरिहा, राजेन्द्र बघेल। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत डिडगा की सरपंच श्रीमती ममता ठाकुर ने किया ।
इस अवसर पर उपशरपंच यशवंत वर्मा जी ,मंजूषा पटेल, भविष्य जैन, सुमित विश्वकर्मा ,केदार वर्मा,केजुराम निषाद, दीपक पारधी, विष्णु वर्मा जी ,राजू ठाकुर,श्रीराम चेलक ,चुम्मन ठाकुर ,राजा ठाकुर, तोषण ठाकुर,संतोषी ठाकुर ,कमल किशोर,ओमप्रकाश,नारायण बंधे,टिकेश्वर पटेल,यस पटेल,दीपेश सेन ,शुभम ठाकुर,ऋषभ पटेल,प्रवीण ठाकुर अतः आयोजक समिति के सभी सदस्य एवम समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 40 टीम हिस्सा ले रही है।