अम्लेश्वर : छत्तीसगढ़ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पाहंदा (अ)में हल्दी सीडलिंग का वितरण उपस्थित किसानों को किया गया आपको बता दें कृषि विज्ञान केंद्र में लगातार किसानों के हित में कार्य किया जा रहा है जहां समय-समय पर बीज एवं बटेर जैसे उन्नत किस्म के बीज एवं चुजे वितरण करने का कार्य किया जाता है। एवं किसानों को समय-समय पर कृषि संबंधित जनकारी एवं प्रशिक्षण भी कृषि विज्ञान केंद्र में दिया जाता है।
वही डॉ विजय जैन ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग कभी भी किसी भी प्रकार की कृषि संबंधित जानकारी हमें उपलब्ध कराएं कोई भी बीमारी या किसी प्रकार की समस्या की जानकारी हमें तुरंत दें ताकि हम उस पर मंथन करके आपको सही सलाह दे सके और मोबाइल के माध्यम से भी हम आपको किसी भी कृषि संबंधित समस्या निवारण कराने का प्रयास करते हैं।
इसी क्रम में आज हल्दी सीडलिंग का वितरण किया गया जहां प्रमुख रूप से संस्था के वैज्ञानिक डॉ विजय जैन जी, उन्नत कृषक दीपक चंद्राकर, सुजीत बघेल ,संतराम कुर्रे मौजूद रहे।
इस अवसर पर किसान खम्मबन साहू ,कन्हैया लाल साहू , परदेशी राम साहू ,दीपेश साहू सहित बड़ी संख्या में आसपास के किसान लोग उपस्थित हैं।