कांग्रेस के भूपेश सरकार ने उत्कृष्ट योजना बनाया है, जो जमीन स्तर पर फलीभूत होते दिखाई दे रही है- आशीष वर्मा

गोधन न्याय योजना, गौठान के माध्यम से आज सरकार यादव समाज का विकास का नया आयाम गढ़ रहे है, मुख्यमंत्री जी ने बहुत सारी योजनाओं को कल्पना से परे उन्होंने बहुत ही उत्कृष्ट योजना बनाया है आज जो जमीन स्तर पर फलीभूत होते दिखाई दे रही है।- ओएसडी आशीष वर्मा

आज देश के युवाओं को श्रीकृष्ण के विराट चरित्र के बृहद अध्ययन की जरूरत है व उनके रास्ते पर चलने की आवश्यकता है, भगवान श्रीकृष्ण हमारी संस्कृति के एक अद्भुत एवं विलक्षण महानायक हैं, ईश्वर होते हुये भी वे सबसे ज्यादा मानवीय लगते हैं।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

जामगांव आर- कोसरिया यादव समाज जामगांव आर सर्किल के तत्वावधान में वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में ओएसडी आशीष वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए, कार्यक्रम की अध्यक्षता खिलेश यादव सदस्य जनपद पंचायत पाटन, विशेष अतिथि के रूप में राधेश्याम यादव प्रदेशाध्यक्ष कोसरिया यादव समाज छत्तीसगढ़, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर,  महेंद्र वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन, जवाहर वर्मा अध्यक्ष साख समिति, तरुण बिजौर अध्यक्ष चर्मशील्प कार बोर्ड अध्यक्ष, देव कुमार निषाद सदस्य मछुवा कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, रूपचन्द साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन, रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन, दिनेश साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन, कमलेश नेताम कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन, भेष आठे जोन प्रभारी, सोहन जोशी जोन प्रभारी, सालिक साहू जोन प्रभारी, कांग्रेस नेता अमित अग्रवाल नीतीश यादव सदस्य जिला पंचायत बालोद, मनीष यादव पार्षद भिलाई, राजेश यादव प्रदेश संगठन मंत्री, अजय यादव प्रदेश मंत्री यादव समाज, माधव कुमार यादव प्रदेश सचिव, कमलेश यादव प्रदेश सचिव गरियाबंद, लीलाराम यादव जी संभाग अध्यक्ष रायपुर, विनोद यादव जिला अध्यक्ष महासमुंद, चंद्रहास यादव जिला अध्यक्ष बालोद, रविंद्र यादव जी जिला अध्यक्ष, दिनेश यादव जी जिलाध्यक्ष दुर्ग, चंद्र प्रकाश यादव जिलाध्यक्ष रायपुर, धूम लाल यादव जिला अध्यक्ष कवर्धा, सुरेश यादव जिला अध्यक्ष बिलासपुर, मेघनाथ यादव अध्यक्ष सर्व समाज, मान सिंह यादव एमबीबीएस डॉक्टर, राज कुमार ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत जामगांव आर अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। भगवान श्री कृष्ण चन्द्र भगवान की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई, सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से अतिथियों का समापन दिवस पर स्वागत एवं सम्मान किया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे मुख्य अतिथि ओएसडी आशीष वर्मा ने कार्यक्रम में सर्वप्रथम यादव समाज के आराध्य देव भगवान श्री कृष्ण को याद करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण हमारी संस्कृति के एक अद्भुत एवं विलक्षण महानायक बताया, ईश्वर होते हुये भी वे सबसे ज्यादा मानवीय लगते हैं, सच्चे अर्थों में व लोकनायक के रूप में वे हर विपरीत घड़ी में हमारे सामने आदर्श के रूप में उपस्थित होते हैं, इसीलिए श्रीकृष्ण को मानवीय भावनाओं, इच्छाओं और कलाओं का प्रतीक माना जाता है। एक हाथ में बाँसुरी और दूसरे हाथ में सुदर्शन चक्र से विभूषित राधिका रमण भगवान श्री कृष्ण का पूरा जीवन पुरुषार्थ एवं सत्य कर्म की प्रेरणा देता है।

श्री वर्मा ने आगे कहा कि- श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व में भारत को एक प्रतिभासम्पन्न राजनीतिवेत्ता ही नहीं, एक महान कर्मयोगी और दार्शनिक प्राप्त हुआ, उनका गीता-ज्ञान समस्त मानव-जाति एवं सभी देश-काल के लिए पथ-प्रदर्शक है। आज समाज एवं देश के युवाओं को श्रीकृष्ण के विराट चरित्र के बृहद अध्ययन की जरूरत है व उनके रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। श्रीकृष्ण ने कभी कोई निषेध नहीं किया। उन्होंने पूरे जीवन को समग्रता के साथ स्वीकारा है। संसार के बीच रहते हुये भी उससे तटस्थ रहकर वे पूर्ण पुरुष कहलाए। यही कारण है कि उनकी स्तुति लगभग सारी दुनिया में किसी न किसी रूप में की जाती है, मानव समाज की सेवा ही, सच्चे अर्थों में ईश्वर की सेवा है यह मानकर ही हमको जीवन मे हर कर्तव्य को करना चाहिए यही जीवन की सार्थकता हैं।

ओएसडी श्री वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन को अतुलनीय कार्यक्रम कहा, एवं सभी सामाजिक बन्धुओ को, जनपद सदस्य खिलेश यादव जी को विशेष रूप से बधाई सम्प्रेषित किया, व आपकी सभी सामाजिक मांग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से प्रयास पूरी करवाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया, एवं कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार गाँव के किसान, मजदूर, महिला, युवाओं को आगे प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, गोधन न्याय योजना, गौठान के माध्यम से आज सरकार यादव समाज का विकास का नया आयाम गढ़ रहे है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कल्पना से परे उन्होंने योजना बनाया है आज जो जमीन स्तर पर सफल होते दिखाई दे रही है, यह हम सबको गर्वित करता हैं।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि भूपेश सरकार के कार्यकाल में यदुवंशियों का सामाजिक उत्थान धीरे-धीरे शिखर पर है। आज जरूरत है समाज में शिक्षा की और बढ़ावा देने का, आज आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय के माध्यम से इसके लिए सरकार सबके समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास है, आज सभी समाज मे सामाजिक एकता कायम रखना जरूरी है। तभी राजनीतिक क्षितिज पर समाज का परचम लहराएगा, अधिकार हासिल करने के लिए यदुवंशी समाज को एक होना होगा। एकता के बल पर ही समाज के हर समस्या का समाधान संभव है।

इस महासभा के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेक्टर प्रभारी चतुर साहू, प्यारे लाल भारीदय, पवन कुमार डहरे, कपूर साहू, यादव राम सेन, रिखी नारंग, प्यारे लाल भारदीय पूर्व सरपंच, सामाजिक स्थानीय कार्यकर्ता में नीलकण्ठ यादव, दुजराम यादव, खेमलाल यादव, सुखदेव यादव, मोहन यादव, आनंद यादव, रिखीराम यादव, संतोष यादव, दाऊलाल यादव, खेलू यादव, छन्नू यादव, बल्ला यादव, ज्योतिष यादव,राजेन्द्र यादव, खोमलाल यादव, टिकेश यादव, प्रीतम यादव, तरुण यादव, भास्कर यादव, वाशु यादव, जग्गू यादव, रघुबर सेन, बलदाऊ राव, विष्णु विश्वकर्मा, पंकज साहू, ज्योतिष यादव, दिलेश्वर साहू, पुरुषोत्तम भींगज, तामेश्वर ठाकुर, देवेंद्र गेडाम, प्रीतम यादव, रामकृष्ण साहू, उमाशंकर बाबा चन्द्राकर जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस पाटन, प्रेम प्रकाश पांडेय उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस पाटन विधानसभा, युवा कांग्रेसी आदित्य चन्द्राकर, दिनेश चन्द्राकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, महासचिव डेविड चन्द्राकर, मोरजध्वज चन्द्राकर महासचिव, खिलेश्वर कामरे, पोषण साहू दुर्ग जिला महासचिव एनएसयूआई, प्रीतम साहू, अभय गेडाम, एनएसयूआई छात्रनेता ऋषभ चन्द्राकर, मनीष सिन्हा, देवेंद्र बघेल, दिलेश्वर साहू, पुरुषोत्तम भींगज, तामेश्वर ठाकुर, प्रीतम यादव, महेश साहू, नेमचंद यादव, विजय साहू, तरुण साहू, बलदाऊ राव, विष्णु विश्वकर्मा, टोकेंद्र वर्मा, साहिल धनकर, धनेंद्र साहू, कामेश साहू, करण सेन ,भोज साहू, शाहिल धनकर,  अर्जुन सेन, दादू साहू, रिंकू साहू , पंकज साहू, रामकृष्ण साहू, सहित युवा कांग्रेस एनएसयूआई कार्यकर्ता, एवं हजारो की संख्या में यादव समाज के सामाजिक कार्यकर्ता गण एवं महिला बहने, मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

 

स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे कारगिल विजय दिवस पर फौजी ड्रेस पहन कर किया नमन

करन साहू, कुम्हारी 26 जुलाई : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल कुम्हारी में मनाया गया कारगिल विजय दिवस। प्राइमरी स्कूल के नन्हे मुन्ने...

अवैध प्लाटिंग के लिए खेतों में मुरूम डालकर पानी निकासी को किया जा रहा था बंद/ सीएमओ

अम्लेश्वर 26 जुलाई : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड ग्राम खुडमूडा में पानी निकासी की समस्या को लेकर कल...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है