ए.के. गोयल पब्लिक स्कूल पाटन के छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए.के. गोयल पब्लिक स्कूल पाटन के छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली।
पाटन: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल नई दिल्ली से संबद्धता प्राप्त पाटन क्षेत्र का एकमात्र सीबीएसई स्कूल ए. के. गोयल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महामाया चौक से पुराना बस स्टैंड, आत्मानंद चौक होते हुए नया बस स्टैंड, नगर पंचायत से भगत सिंह चौक तक रैली निकाली गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने समाज से शत प्रतिशत मतदान के लिए आव्हान किया। रैली के माध्यम से यह संदेश दिया कि शिक्षित समाज के लिए मतदान बहुत जरूरी है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने शिक्षाप्रद नृत्य तथा नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया। प्राचार्य देव लाल यादव के मार्गदर्शन में कक्षा पांचवी से नौवीं तक के छात्र-छात्राओं ने हाथ में जागरूकता संदेश की तख्ती लिए हुए और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारा लगाते हुए रैली में चल रहे लोगों को मतदान हेतु अपील करते दिखाई दिए। इस कार्यक्रम में थाना चौक में थाना प्रभारी श्री राजकुमार लहरे जी ने छात्रों द्वारा निकाली गई रैली का समर्थन किया तथा लोगों से आने वाले मतदान के दिन वोट डालने की अपील की। प्राचार्य देवलाल यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें तथा राज्य और देश के विकास में अपना भागीदारी सुनिश्चित करें। नव मतदाता युवाओं को भी सही प्रत्याशी चुनने के लिए किसी भी प्रकार के प्रलोभन से दूर रहने की सीख दी। रैली में चल रहे कार्टून कैरेक्टर डोरेमोन और शिंबा शेर आकर्षण का केंद्र रहा जो लोगों का भरपूर मनोरंजन करते नजर आया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार महानंद अरुण कुमार साहू, प्रीतेश कुमार साहू, आरती महानंद, टिकेश्वर साहू, निशा सोनी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिका एवं उपस्थित थे।

विज्ञापन 

   

24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर तक

दुर्ग, 06 सितम्बर 2024/ 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर 2024 तक दुर्ग-भिलाई में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी...

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रानीतराई में छग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

पाटन 07 सितंबर। रानीतराई में दक्षिणमुखी क्रीडा मंडल एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसके शुभारंभ के मुख्य अतिथि भूपेश...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है