ए.के. गोयल पब्लिक स्कूल पाटन में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

ए.के. गोयल पब्लिक स्कूल पाटन में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

पाटन: विकासखण्ड अंतर्गत के गोयल पब्लिक स्कूल पाटन में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती और माता सरस्वती के चित्र पर तथा शहीदों को नमन करके किया गया। विद्यालय के प्राचार्य झंडारोहण किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानी के रूप में भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने भाषण देशभक्ति गीत, नृत्य प्रस्तुत किया। शहीद भगत सिंह, सुखदेव के जीवन पर आधारित देशभक्ति नाटक का मंचन छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। बच्चों ने ओ देश मेरे, सुनो गौर से दुनिया वालों जैसे देशभक्ति फिल्मी गीतों से समा बांधा। म्यूजिक टीचर मोहित कुमार ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य देवलाल यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह स्वतंत्रता हमें बड़ी मुश्किल से, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्राप्त हुई है। जिसका हमें सम्मान करना चाहिए। हमारा देश विविधताओं का देश है जहां विभिन्न धर्म संस्कृति के लोग मिलजुल कर एक साथ रहते हैं। हमें आने वाले समय में विश्व पटल पर सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, तकनीक, रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना है, उसके लिए हम सबको शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं पालक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार व राजुकमार महानंद ने किया।

विज्ञापन 

छाटा में नि: शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

पाटन : संचालनालय आयुष विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार ग्राम छाटा, विकासखंड पाटन में विगत 4 जुलाई 2025 को एक दिवसीय नि: शुल्क आयुष...

छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की बैठक संपन्न; किया अनुभव साझा – दिए महत्वपूर्ण जानकारी

पाटन : आज 05 जुलाई 2025 को कर्मा भवन अटारी पाटन में आयोजित छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की बैठक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है