पाटन विधानसभा की जनता कांग्रेस जोगी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक अमित जोगी ने 8 नवंबर को पाटन विधानसभा के ग्राम झीट में आयोजित बडी आम सभा को लागातार दो घण्टे सम्बोधित करते हुए कहा की मैं पाटन का नेता नही बेटा हु।आपका मया व आशिर्वाद मांगने आया हु।छग में मेरी सरकार बनी तो किसानो के धान को 4 हजार रुपये प्रति क्विटल में खरीदूँगा।मेरी सरकार बनी तो दस दिन में गरीबी खत्म। दस कदम पूरा नही करूंगा तो आप जेल भेज देना।मैं तुम लोगों का बेटा हु, समाज के लोग पीड़ित है।वे अपने अधिकार के लिये लडाई लड़ेगे।15 साल भाजपा 5 साल कांग्रेस का कार्यकाल को देख चुके है।भाजपा व कांग्रेस ने ठगा है। प्रदेस में दारू की गंगा बह रहा है।छतीसगढ का चार चिन्हारी नरवा बारी लेकिन बेरोजगारी को लेकर कोई नही बोलता। मैं कोर्ट में 100 रुपये का शपथ पत्र लिखा हु।जिसमे लिखा हु की मेरी लड़ाई ।गरीबी की लड़ाई लड़ने आया हु।कॉंग्रेसियों ने कोई घोसणा पूरा नही किया है।दस कदम गरीबी खत्म। अगर ।आप भी 10 रुपये के स्टाम्प पेपर में अपना घोंसणा लिखकर दे।
अमित जोगी ने दी गारन्टी
1–जोगी लखपति योजना सुरु होगा।2–बेटी के नाम से एक लाख रुपये जमा कराएंगे।3-बेंक का पूरा कर्जा माफ करेगे।
4-4हजार रुपये समर्थन मूल्य देगा।10 हजार रुपये खेत बनाने दूंगा।5–किसानों का बिजली बिल माफ होग़ा।6-10 लाख का दुर्घटना बीमा मिलेगा।7-जिसका खेत नही है ।उनको हर साल एक लाख रुपये दूंगा।
8-चिटफण्ड की राशि 3 माह में दिलवाउंगा।9-जोगी सहायता योजना सुरु करूंगा
10-हर गरीब परिवार को 3 हजार रुपये पेंशन।11– सियान को दवाई की जरूरत है तो 45 सौ रुपये पेंसन।12–महिलाओ का लोन माफ होगा।13–3सौ रुपये में सिलेण्डर मिलेगा।14-हर कॉर्ड में 50 किलो चावल मिलेगा।15-यह शपथ है कि मेरी सरकार बनेगा तो सरकारी प्राइवेट नौकरी में स्थानीय को 95 प्रतिशत भर्ती करना पड़ेगा।16-टेक्स में 50 प्रतिशत छूट मिलेगा।17–5 साल में गरीबो को आवास नही दिया है।5 लाख में कच्चा को पकक्का मकान जोगी घर बनाकर दूंगा।18-पट्टा तीन माह में दूंगा।
19-सरकारी अस्पताल में केस काउंटर नही रहेगा।फ्री में ईलाज होगा।20-दारू का दुकान बंन्द करके दूध का दुकान खोलूं।
मौके पर केशव साहू, शीतकरण महिलवार, ओम टंडन, डाकेश्वर प्रसाद साहू, सौरभ कामड़े, कुंजेश चंद्राकर,केसव प्रसाद साहू,राजेश तिवारी, यशवंत चंद्राकर, ऋषि टंडन, चंद्रिका बघेल, दिलीप वर्मा, मनीष कौसल, ओम टंडन, कमल चेलक, राहुल वर्मा, प्रशांत राजपूत, अरुण कुर्रे, कोमल चंद्राकर, रामस्वरूप वर्मा सहित बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं उपस्थित रहे।