नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में नहीं दिखा लोकतंत्र के महापर्व पर उत्साह
अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में नहीं दिखा मतदान के प्रति लोगों का उत्साह आपको बता दें नगर पालिका में संपूर्ण मतदान केंद्रों में 74.45 % ही मतदान हुआ।वही अमलेश्वर मतदान केंद्र 36 में सबसे कम 61% मतदान हुआ वही बजरंग पारा में 1020 मतदाता में 690 ने मतदान किया। नगर पालिका के नगर वासियों ने नहीं दिखाई मतदान पर अपना रुचि। वही नगर से जुड़े वार्ड गांव मगरघटा ,भोथली, खुडमूडा में ग्रामीणों ने अपना मतदान बड़ चढ़ कर किया। चुनाव आयोग के द्वारा लगातार जागरूकता रैली एवं संदेश देने के बावजूद भी बहुत कम मतदान इस नगर में हुआ है लोगों को जागरूक करने का प्रयास चुनाव आयोग के द्वारा किया गया। स्कूली बच्चों के द्वारा रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया ।दूरदर्शन के माध्यम से भी लोगों को लगातार जागरूक करने का प्रयास निर्वाचन आयोग के द्वारा किया गया। लेकिन नगर वासियों ने अपना जागरूकता का परिचय नहीं दे पाए और बहुत ही कम मतदान इस नगर में हुआ है।