करन साहू, अम्लेश्वर 20 जुलाई : नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर के युवा नेता जय साहू ने अपने जन्मदिन पर आम और बादाम का पेड़ लगाकर दिन की शुरुआत किया है उन्होने पर्यवरण को संरक्षित कर व्यवस्थित करने जन्मदिन पर पेड़ लगाकर लोगो संदेश देने की कोशिश की है कि फुजूल खर्च न करके अपने जन्मदिन को यादगार बनाने एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। जिससे लोगो शुद्ध हवा पानी के साथ साथ छाया और फल मिल सके।
इस अवसर पर श्री साहू को बधाई देने और पौधा लगाने में सहयोग करने साहू समझ के अध्यक्ष रामनारायण साहू , श्री नरेंद्र कुमार साहू (शेरा), भाजपा युवा नेता सुमित साहू , खेमलाल साहू , राहुल साहू, खिलेश्वर साहू , रूपेश साहू, आशीष साहू, होरी साहू उपस्थित रहे। श्री साहू ने वृक्षारोपण करने के उपरांत जिला पंचायत सभापति मोनू साहू से भी सौजन्य भेंट मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।