दक्षिण गंगोत्री प्रियदर्शनी परिसर स्थित नेता जी के प्रतिमा पर सांसद विजय बघेल ने किया माल्यार्पण
भिलाई / आज दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने भिलाई के दक्षिण गंगोत्री प्रियदर्शनी परिसर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दिया।
इस दौरान दुर्ग सांसद विजय बघेल ने नेताजी के जीवनी को याद करते हुऐ बताया नेता जी का जीवन उनके आदर्श पर चलकर हम सबको अपनाना चाहिए ! उन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिये उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फ़ौज का गठन किया! उनके द्वारा दिया गया “जय हिन्द ” का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया।
इस अवसर पर बंगाली समाज के अध्यक्ष उज्जवल दत्त वर्कर्स यूनियन,सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह,भानु प्रताप राजभर,शुभाशीष बैनर्जी,प्रेम शंकर सिंह सहित नागरिक मौजूद रहे।