अम्लेश्वर 23 जनवरी : उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय सांकरा में कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) आर.आर.सक्सेना नें 22 जनवरी को महाविद्यालय का निरीक्षण कर स्टाफ और विद्यार्थियों से मिले,छात्र हित मे अनेक निर्णय लेते हुये बहुत जल्द सर्व सुविधा युक्त नई बिल्डिंग मे महाविद्यालय लगाने की आश्वासन दिये साथ ही विद्यार्थियों के रहने के लिए बालक एवं कन्या छात्रावास बहुत जल्द उपलब्ध होगी।
कुलपति द्वारा ठेकेदारों को नई बिल्डिंग का निर्माण जल्द से जल्द समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक करने को कहां जिसमें नई तकनीकों से लैस लैब ,उच्च क्वालिटी के 24 घंटे वाई फाई, स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, ग्रीन एंड क्लीन कैम्पस इत्यादि,माननीय कुलपति महोदय के कुशल मार्गदर्शन से विश्वविद्यालय में शिक्षा,अनुसंधान एवं प्रसार में क्रांति आयेगी। कुलपति के साथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव .आर एल खरे, एसपीपी कोमरे, उप लेखा नियन्त्रण मनोज तिवारी , उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय सांकरा-पाटन के अधिष्ठाता प्रोफेसर (डॉ) अमित दीक्षित एवं महाविद्यालय के अधिकारीगण, कर्मचारी गण एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।