अम्लेश्वर 08 अक्टूबर : दुर्ग जिला अंतर्गत थाना अमलेश्वर क्षेत्र के मोतीपुर दुर्गा पंडाल के पास साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें साइबर क्राइम/ साइबर फ्रॉड के संबंध में जानकारी दिया गया एवं दुर्ग पुलिस के साइबर प्रहरी ग्रुप एवं व्हाट्सएप चैनल में बार कोड स्कैन कराकर लोगो को जोड़ा गया। आपको बता दें कि अम्लेश्वर थाना के टी आई लगातार लोगो को जागरूक करने का अभियान जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कर रहें है। किसी भी प्रकार के ठग जग से सावधानी बरतने के लिए टी आई के द्वारा कहा गया है। लोगो को जागरूक किया गया है। लोग समझ भी रहे है कई लोगो ने बार कोड स्कैन कर साइबर पहरी ग्रुप से जुड़े भी है।
साइबर फ्रॉड के संबंध में टी आई ने दिया जानकारी, बार कोड स्कैन कर साइबर पहरी से जुड़े युवा
विज्ञापन






