पाटन: दुर्ग जिला अन्तर्गत पाटन ब्लॉक के धान खरीदी केंद्रों से नही उठा रहे मिलर धान डीईओ काटने के बाद भी मिलर नही भेज रहा वाहन।यदि भेजते भी है तो एक दो गाड़ी या फिर कभी कभी ज्यादा गाडियां लग जाती है तो हेमाल ही नहीं लोड कर पाते गाड़ी।मंडी में अभी धान की आवक ज्यादा हो रही है 21 किंवटल होने से पहले बेच चुके किसान भी टोकन काट रहे है आनलाइन।अभी धान खरीदी केंद्रों में जाम है धान की कट्टा कभी भी हो सकता कुछ केंद्रों में खरीदी बंद। मौसम यदि खराब होता है तो हो सकता है शासन को भारी नुकसान। जानकारी के अनुसार किसान को धान बेचने के बाद दो दिनों के अंदर मिल रहा है पैसा। बरदाने की भी नही है कोई दिक्कत।तौलाई किया जा रहा है 40 किलो 600 सौ ग्राम, इलेक्ट्रानिक कांटा से जुट 600और पालस्टिक बोरी में 400 ग्राम के हिसाब से किया जा रहा है धान मंडी में खरीदी।