खो-खो प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण पर,08 से 10 नवंबर तक होगी आयोजित

अमलेश्वर 06 नवंबर : पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झीट जो खेल के क्षेत्र में एक अलग पहचान बना रही है जहां के 25 से 30 खिलाड़ी प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं, और अब यहां के खिलाड़ियों एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है जो कि यहां प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाली प्रथम प्रतियोगिता होगी।यह प्रतियोगिता 08 नवंबर से 10 नंबर तक आयोजित होगी 08 नंबर को शाम 4:00 बजे उद्घाटन समारोह होगा जिससे मार्च पास्ट आतिशबाजी तथा खिलाड़ियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति होगी। जिसका शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया जाएगा। 0 9 नवंबर को पूरे दिन खेल प्रतियोगिता आयोजित होगा और 10 नवंबर को शाम 5:00 बजे कार्यक्रम के समापन होगा जिसका मुख्य अतिथि खेल मंत्री टंक राम वर्मा होंगे।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

इस प्रतियोगिता में लगभग छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले दुर्ग, राजनादगांव, रायपुर, रायगढ़, शक्ति बस स्टैंड, नारायणपुर, भिलाई, कवर्धा, रायपुर, बिलासपुर, बालोद, बलौदा बाजार तथा दूसरे राज्यों के बालक तथा बालिकाओं खो खो खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में अपना दम खम दिखाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा के भी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। लगभग लगभग 400 से 500 खिलाड़ी भाग लेंगे और प्रोत्साहन राशि के रूप में आयोजकों के द्वारा खिलाड़ियों के पुरस्कारों की व्यवस्था किए हैं। जिसे प्रथम पुरस्कार बालक बालक वर्ग 22222 रु द्वितीय पुरस्कार 17777 तृतीय पुरस्कार 15555 चतुर्थ पुरस्कार 7777 रुपया दिया जाएगा। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम 15555 द्वितीय 7777 तृतीय 5555 एवं विशेष पुरस्कार की भी व्यवस्था की गई है।

 फेसबुक से जुड़े 

3 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियों के लिए आवास भोजन यातायात की व्यवस्था आयोजन समिति के ओर से निशुल्क रहेगी। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के खो-खो खेल को आगे बढ़ाना है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी खेल क्षेत्र में आगे बढ़े। सरफी लाइट तथा एलइडी लाइटों से सजेगी मैदान खेलने के लिए खो खो मेट लगाया जाएगा। स्कोरिंग के लिए डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएगी और यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा खिलाड़ियों के लिए आवास सभी सामाजिक भावनाओं तथा स्कूलों में की जाएगी। खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था निशुल्क रहेगी, समिति के द्वारा खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस आरक्षक की तैनाती रहेगी चोट लगने पर चिकित्सक फिजियोथेरेपिस्ट की उपस्थिति रहेगी।

विज्ञापन 

सांसद विजय बघेल ने किया राम कथा पोस्टर का विमोचन

भिलाई तीन 13 नवंबर  : दुर्ग जिले पाटन ब्लॉक के ग्राम उरला में आयोजित होने वाली 3 दिवसीय 22 नवंबर से 24 नवंबर 24...

वानिकी कार्य अनुभव के अंतर्गत वानिकी महाविद्यालय सांकरा के चतुर्थ वर्ष के छात्रों का महासमुंद वन मंडल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

अमलेश्वर 12 नवंबर : वानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सांकरा पाटन दुर्ग के चतुर्थ वर्ष, प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी तीन दिवसीय वानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है