सेलुद : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करसा (घुघुवा) में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा निर्मित समरसता भवन लोकार्पण एवं मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत यादव समाज के लिए भवन का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर राजकीय गीत के साथ किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा नेता चैतन्य बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशीष वर्मा रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच देवेंद्र साहू ने किया। विशेष अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ट अधिकारी गण ,डागेशवरी धनकर जनपद सदस्य पाटन, पुरुषोत्तम तिवारी, टकेंद्र धनकर, संतोषी तिवारी रहे।
ग्राम पंचायत सरपंच ने कुछ समस्या के साथ अपने प्रतिवेदन पढ़ कर पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक पाटन भूपेश बघेल से मांग भी रखा जिसमे सी सी रोड, मुक्तिधाम में सेड निर्माण, नाला में पचरी सहित विभिन्न विकास कार्य के लिया आवेदन पत्र दिया।
आशीष वर्मा ने अपने उधबोधन में कहा कि सरपंच के द्वारा किया गया मांग पत्र को भूपेश बघेल तक पहुंचाएंगे और मांग को धीरे धीरे पुर्ण करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर श्रीमती रंजना तिवारी, लोकेश्वरी साहू, पुष्प लता साहू, खेमलता साहू, प्रीतम साहू ,उत्तम साहू, डामिन साहू, दुलौरानीन मानिकपुरी, रूपनारायण साहू, कोमल साहू, राधिका साहू, परमेश्वरी साहू ,प्रवीण शर्मा ग्राम पंचायत सचिव आशुतोष तिवारी रोजगार सहायक,शंकुंतला साहू कंप्यूटर ऑपरेटर ,दीना राम साहू चपरासी और गांव के वरिष्ट नागरिक सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश साहू ने किया।