पाटन 16 नवंबर: भारत में विद्यार्थियों के विकास के लिए मूल्यांकन पद्धति में परिवर्तन लाने के साथ उनके समग्र विकास को ध्यान में रखकर भारत सरकार परख के माध्यम से पूरे भारत में एक साथ 4 दिसंबर को कक्षा 3 री, 6 वी एवं 9 वी कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों का मूल्यांकन करने जा रही है। जिसके तैयारी को लेकर जिला समग्र शिक्षा कार्यालय दुर्ग व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार आज विकास खण्ड पाटन के बीआरसी भवन प्रशिक्षण हाल में सुबह 9 से शाम 3:30 बजे तक कुल 5 सत्रों में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाई/हायर सेकेण्डरी के शिक्षकों व संस्था प्रमुख एवं संकुल समन्वयकों के साथ अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों का समीक्षा बैठक लिया गया।
समीक्षा बैठक में परख के सहायक ब्लाक नोडल सुशील कुमार सूर्यवंशी ने परख हेतु चयनित विद्यालयों में मूल्यांकन कैसे निर्बाध सम्पन्न कराना है के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए,परख अर्थात परफार्मेंस असेसमेंट रिव्यूव एंड एनालिसिस आफ नालेज फार होलिस्टिक डेवलपमेंट को शब्दार्थ स्पष्ट किया एवं परख के आयोजन के सम्बंध में कौन कौन सा विद्यालय व कक्षा, विषय शामिल होगा को स्पष्ट कर बताया कि शासकीय, केन्द्रीय, अनुदान प्राप्त एवं अशासकीय विद्यालय शामिल होगा व भाषा, गणित, पर्यावरण व सामाजिक विज्ञान विषय का असेसमेंट होगा को बताया। मूल्यांकन तय मानक अनुरूप पूर्ण रुप से कम्पिटेंसिव बेस्ड होगा जंहा प्रश्नों का स्तर फाउंडेशनल स्टेज , प्रीपेरेटी स्टेज एवं मीडिल स्टेज के एंड लेवल के दक्षता पर आधारित होगा के सम्बंध में जानकारी दिया।
प्रश्नो के प्रकार व संख्या अंतर्गत कक्षा 3 में कुल 45 प्रश्न होंगे क्रमश:भाषा के 15, गणित के 15 एवं हमारे आसपास की दुनिया के 15 प्रश्न होंगे एवं समय 90 मिनट की होगी, कक्षा 6 में कुल 51 प्रश्न होंगे क्रमश: भाषा 15, गणित में 18 एवं हमारे आसपास की दुनिया के 18 प्रश्न होंगे एवं समय 90 मिनट की होगी।इसी प्रकार कक्षा 9 वी में कुल 60 प्रश्न होंगे भाषा के 20, गणित के 20 एवं विज्ञान/समाजिक विज्ञान के 20 प्रश्न होंगे एवं समय इसके लिए 120 मिनट मिलेगा को स्पष्ट किया । प्रश्न मुख्य रूप से तीन सेक्शन जैसे शिक्षक आधारित, विद्यार्थी आधारित एवं विद्यालय आधारित होगा को कैसे और कौन भरेगा पर चर्चा करते हुए कक्षा 3 और 6 में 6-6 बुकलेट एवं कक्षा 9 में 8 बुकलेट रहेगा को स्पष्ट किया। परख मूल्यांकन के पूर्व अभ्यास हेतु 3 माक टेस्ट, पहला 18 नवंबर दूसरा 25 नवंबर एवं तीसरा 29 नवंबर को राज्य स्तर से होगा। जो समस्त विद्यालय द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा एवं टेस्ट का जांच कर राज्य द्वारा जारी लिंक में प्रविष्टि करना होगा को क्रमवार बताया।
परख की तैयारी प्रत्येक विद्यालय में सुनिश्चित हो के साथ विद्यालय का चयन व विद्यार्थियों का चयन प्रक्रिया कैसे होगा के साथ सामान्य जानकारी संदीप कुमार दुबे डाइट दुर्ग द्वारा समस्त संकुल समन्वयको को बताते हुए उनके कार्य क्या होगा से समन्वयक को अवगत कराया गया।
विकास खण्ड स्रोत समन्वयक खिलावन सिंह चोपडिया द्वारा परख के मानिटरिंग हेतु संकुल स्तर पर टास्क कमेटी का गठन कर राज्य द्वारा अभ्यास हेतु अपलोड किया गया प्रश्नो की सतत् अभ्यास कराने एवं पीएलसी के माध्यम से प्रश्न निर्माण कर बच्चों को बेहतर तैयारी कराने के बारे विस्तार से चर्चा किया गया।
समीक्षा बैठक में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के संस्था प्रमुख/शिक्षक के साथ अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक व संकुल समन्वयक उपस्थित थे।