छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख रसोई गैस के प्रादेशिक प्रबंधकों से सांसद विजय बघेल ने मुलाक़ात किया

भिलाई : आज दुर्ग लोकसभा के सांसद एवम प्रदेश भाजपा घोषणा पत्र के संयोजक रहे श्री विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख रसोई गैस के प्रादेशिक प्रबंधकों से विस्तार से चर्चा किया।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

इस दौरान सांसद विजय बघेल ने कहा अब तक आम उपभोक्ताओं का कितना प्रतिशत E-KYC हुआ है! तथा अगर किसी उपभोक्ता का ईकेवायसी के दौरान अंगूठे के निशान में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही हो तो आँख और चेहरे द्वारा भी व्यक्ति की E-KYC की जा सकती है! किंतु आम आदमी को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस बात का विशेष रूप से ख्याल रखे!

 फेसबुक से जुड़े 

वहीं रसोई गैस के संचालकों ने बताया की लगभग 70%उपभोक्ताओं का E-KYC हो गया है। आगे सांसद श्री बघेल ने कहा की आने वाले दिनों में आम गरीब आदमी के लिये केंद्र सरकार की योजना 500₹ में रसोई गैस मिलेगी! साथ ही यदि कोई नागरिक को नया उज्वला गैस कनेक्शन लेना चाहते जो वह विकसित,भारत विकास यात्रा के माध्यम से एवम अपने नजदीकी गैस एजेंसी में आवेदन कर सकते!

साथ ही सांसद जी ने ये भी कहा है की E-KYC के दौरान उपभोक्ता को पीने का पानी , भीड़ होने पर बैठने की व्यवस्था एवम उनको गर्मी ना लगे इसका प्रबंध की जिम्मेदारी आपकी होनी चाहिए एवं मुझे किसी भी तरह की कंप्लेंट ना मिले यह सुनिश्चित करे। इस दौरान रसोई गैस के तीनों कम्पनियों के संचालक पंकज जी HP, दिलीप मीना BPCL तथा इण्डेन से रुपेश जी उपस्थित थे।

विज्ञापन 

अमलेश्वर से भाजपा नेत्री ‘रितु महिलाने’ ने की अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी

अम्लेश्वर(संतोष देवांगन) : दुर्ग जिला एवं पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में पालिका अध्यक्ष सामान्य मुक्त आरक्षण होने के बाद...

श्रीमती कल्पना नारद साहू हो सकते है क्षेत्र क्रमांक 12 के जिला पंचायत सदस्य के दावेदार

रानीतराई 09 जनवरी : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से प्रबल दावेदार के रूप में श्रीमती कल्पना नारद साहू का...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है