गनियारी लोककला महोत्सव में प्रदेश भर के 400 से ज्यादा कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे

भिलाई 06 फरवरी : गुरु घासीदास कला एवं साहित्य विकास समिति के द्वारा संस्कृति विभाग के सहयोग से *गनियारी लोक कला महोत्सव* का आयोजन 8 एवं 9 फरवरी को किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर श्री निर्मल कोसरे ने बताया कि यह महोत्सव विगत 15 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल के कलाकारों को मंच प्रदान करने के साथ-साथ लुप्त होती छत्तीसगढ़ की लोक विधाओं को जीवित रखना है।

*8 फरवरी* को प्रात: 11 बजे इस महोत्सव का शुभारंभ होगा। *प्रथम दिवस* न्यू आदर्श सत्य के संदेश चौका पार्टी शेरगढ़ जिला खैरागढ़, जय शीतला रामधुनी मंडली परसाही जिला बालोद, जय सतनाम ज्योति बालिका पंथी पार्टी कोडेवा जिला बालोद, कहीं देबे सुवा ला संदेश सहसा पलारी जिला बलौदाबाजार , जय निरई माता राउत नाच पार्टी मगरलोड जिला धमतरी, आदिवासी कमार नृत्य मोहेरा, जिला धमतरी, गुरु के कृपा छत्तीसगढ़ी लोकरंग पंडवानी पार्टी बोरीद जिला गरियाबंद एवं लोकसंगीत भूपेन्द्र साहू कृत रंग सरोवर की प्रस्तुति होगी।

 फेसबुक से जुड़े 

*द्वितीय दिवस 9 फरवरी* को विंध्यवासिनी बालिका रामायण मंडली बोडरा जिला बालोद, आदर्श बाल जस झांकी परिवार बोदल जिला बालोद, भरथरी कुमारी हेमलता पटेल सिकोसा जिला बालोद, सत्य के प्रचार नवयुवक पंथी मंडली पिटौरा जिला दुर्ग, जय श्री गणेश फाग मंडली भटगांव जिला धमतरी, अबूझ माडिया गौर नृत्य खरगोन जिला नारायणपु, महतारी के मया छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी चिखली जिला मानपुर मोहला, गोरेलाल बर्मन कृत लोक श्रृंगार एवं विवेक शर्मा नाइट की रंगारंग प्रस्तुति होगी।
*उद्घाटन समारोह* के मुख्य अतिथि श्री डोमनलाल कोर्सेवाडा (विधायक अहिवारा), अध्यक्षता पद्मश्री डॉ आर एस बारले, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीता साहू, श्री इंद्रजीत सिंह छोटू, श्री अशोक अग्रवाल, श्री पंकज सिंह जी होंगे।
*समापन एवं सम्मान समारोह* के मुख्य अतिथि श्री भूपेश बघेल जी (पूर्व मुख्यमंत्री छ.ग.शासन), अध्यक्षता श्री राजेंद्र साहू, (प्रदेश महामंत्री), श्री कृष्णा चंद्राकर, (सभापति भिलाई चरोदा), श्री सुजीत बघेल, (संयुक्त महामंत्री), श्री सुरेश सिंघानी(समाजसेवी), श्री मनोज मढरिया (ब्लॉक अध्यक्ष) एवं श्री देवेंद्र छतीजा के आतिथ्य में संपन्न होगा।
*सम्मान समारोह* इस अवसर पर पद्म भूषण डॉ तीजन बाई, पद्मश्री डॉ आर.एस. बारले, श्रीमती दिनेश चतुर्वेदी, डॉ सी.बी.एस बंजारे, श्री लीलागर सिंह वर्मा, श्री छत्तर सिंह सोने, श्री अप्पल नायडू, श्री दास मनोहर, श्री ध्रुव कुमार मारकंडे, श्री बुटलू राम माथरा, श्री होली डड़सेना का सम्मान किया जाएगा।

विज्ञापन 

राज्य में 9वाँ स्थान हासिल कर नूतन ने बढ़ाया पूरे पाटन क्षेत्र का मान – प्रणव शर्मा

(संतोष देवांगन) पाटन : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) के कक्षा दसवीं के परिणाम में पाटन विधानसभा  क्षेत्र अंतर्गत आने वाले  शासकीय स्कूल पाहंदा...

हेमलता और रिमा ने किया जमराव का नाम रौशन, सरपंच जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर ने मुंह मीठा कर दी बधाई

(संतोष देवांगन) अमलेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमराव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कु. हेमलता साहू पिता श्री...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है