आवासीय पट्टे के लंबित प्रकरण के निराकरण हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कुम्हारी । स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं 118 हितग्राहियों द्वारा गुरुवार को कलेक्टर दुर्ग के समक्ष आवासीय पट्टे के लंबित प्रकरण के निराकरण हेतु अपर कलेक्टर योगिता देवांगन को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद कुम्हारी को आबंटित भूमि का अभिलेख दुरूस्त करने हेतु पटवारी हल्का 12 एवं नायब तहसीलदार अहिवारा को प्रेषित किया जा चुका है । जिसके आधार पर नगर पालिका परिषद कुम्हारी स्थित भूमि खसरा नं. 827/1 का टुकड़ा रकबा 8.40 हे. (21 एकड़) में से रकबा 6.79 हे. भूमि जिसमें मंगल भवन, गौठान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्पोर्टस क्लब हेतु आरक्षित रिक्त भूमि जिसमे महामाया उद्यान मणिकंचन केन्द्र, धानमंडी, कृष्ण कुंज वाटिका एवं सड़क निर्मित है । उक्त प्रयोजन को यथावत रखते हुए शेष रकबा 1.61 हे. भूमि जिसमें महामाया पारा एवं पटेल पारा बस्ती काबिज है, का प्रयोजन परिवर्तित कर आवासीय प्रयोजन रखे जाने का प्रस्ताव अनुविभागीय अधिकारी को प्रेषित किया गया था । उक्त प्रस्ताव के आधार पर तात्कालीन कलेक्टर द्वारा आबंटित भूमि खसरा 827/1 में से रकबा 1.9696 हे. भूमि को गौठान मद में रखते हुए शेष भूमि 6.4304 को आबंटन से मुक्त कर शासकीय मद में दर्ज किये जाने का उल्लेख मामला क्र. 10/अ-19(3)/वर्ष 2021-22 के राजस्व आदेश पत्र में आदेश पारित कर अभिलेख संशोधन की कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा) भिलाई -03 को पत्र प्रेषित किया गया था । लेकिन आज दिनांक तक पारित आदेश में कार्यवाही नहीं होने के कारण कुम्हारी पालिका क्षेत्र के महामाया पारा एवं पटेल पारा बस्ती में लगभग 30 वर्ष से अधिक समय से काबिज आमजन शासन की सुविधा के लाभ से वंचित हो रहे हैं । इसी विषय को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व वार्डवासी जिला मुख्यालय दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे । इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, पार्षद थनेश पटेल एवं पार्षद श्रीमती जानकी ध्रुव सहित संबंधित वार्ड वासी उपस्थित रहे ।

विज्ञापन 

हेमलता और रिमा ने किया जमराव का नाम रौशन, सरपंच जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर ने मुंह मीठा कर दी बधाई

(संतोष देवांगन) अमलेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमराव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कु. हेमलता साहू पिता श्री...

जनपद पंचायत पाटन के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर ने दी टॉपटेन टॉपर नुतन वर्मा को बधाई

*बेटी नुतन वर्मा ने दसवीं में छत्तीसगढ़ राज्य में टांप 10 में नावें स्थान पर* *जनपद पंचायत पाटन के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है