भिलाई 3 : पाटन विकासखंड के ग्राम नारधी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 जनवरी को भव्य मंडाई महोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमे ग्राम के विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रतिभाओ का सम्मान किया जायेगा। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल व अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य व पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती हर्षा लोकमणी चंद्राकर होंगे तथा घनश्याम कौशिक जनपद सदस्य पाटन विशिष्ट अतिथि होंगे।साथ ही 26 जनवरी को प्रतिष्ठित रामायण मंडलीयों द्वारा एक दिवसीय रामचरित मानस गान की प्रस्तुति दी जायेगी । जिसका शुभारंभ ग्राम पंचायत के सरपंच ललित सिन्हा एवं वरिष्ठ नागरिक खिलावन वर्मा द्वीप प्रज्वलित कर करेंगे। 27 जनवरी को रात्रि मे लोककला मंच लोक सिरजन डौडीलोहरा की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। उपरोक्त जानकारी जयहिंद नवयुवक मंडल नारधी के अध्यक्ष अरविन्द पाल ने दी है।