कुम्हारी: विज्ञान को सरल करो सेमिनार का आयोजन पाटन विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसदा में आज 13 जनवरी को किया गया। आपको बता दे कि
कोच अप सेंटर शंकर नगर रायपुर के संचालक श्री बी पी अग्रवाल के द्वारा प्रायोगिक विधि से बच्चों को समझाया गया। जनकारी के अनुसार श्री अग्रवाल सर पूर्व से परसदा स्कूलों में मानसिक रूप से जुड़े हुए हैं। पू. मा. शाला परसदा के बच्चों को जन्मदिन का भेंट कोच अप सेंटर द्वारा विगत तीन साल से दिया जा रहा है। मौके पर पार्षद युजेंद्र साहू, हेडमास्टर यदु सर, शिक्षक मोहित शर्मा,यादव सर सहित स्कूल के स्टाप उपस्थिति रहे।