भांचा श्रीरामचंद्र जी हम सबके आदर्श..अशोक साहू, केसरा एवं बोरेंदा में रामधुनी सम्मेलन का हुआ शुभारंभ

रानीतराई 02 अक्टूबर। खारुन नदी के तट बसे ग्राम केसरा एवं बोरेंदा में अखंड रामधुनी सम्मेलन का आयोजन किया गया है।जिसका शुभारंभ यंगेश तिवारी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि दुर्ग ज़िप के उपाध्यक्ष अशोक साहू थे,अध्यक्षता दिनेश साहू सभापति,रमन टिकरिहा सभापति ने की,विशेष अतिथि रविंद्र दानी,कमलेश वर्मा सरपंच,डा ईश्वर निषाद,गजानंद सिन्हा,तेजराम सिन्हा,भागवत सिन्हा सरपंच,एम एल सेन ने सियारामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर ग्राम एवं क्षेत्रवासियों की सुख,समृद्धि,शांति की मंगलकामना किए।

मुख्य अतिथि श्री साहू ने विगत कई दशकों से हो रहे रामधुनी आयोजन के लिए समस्त ग्रामवासियाें को बधाई देते हुए आज युवा पीढ़ी को धार्मिक आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित हो, इसका विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।हमारे छत्तीसगढ़ में भांचा राम के प्रति अटूट आस्था है।अपने वनवास काल हमारे छत्तीसगढ़ महतारी की कोरा में बिताए है।माता कौशल्या का मायका चंदखुरी,शिवरीनारायण,तुरतुरिया,रामगढ़,हरचौका,सिहावा,सुकमा,चंपारण,में सभी पद चिन्हों के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
दिनेश साहू सभापति ने सिया रामचंद्र जी हम सबके कण कण में बसे है।
रमन टिकरिहा सभापति ने आयोजक समिति को बधाई देते हुए हमे धार्मिक आस्था को सहेज कर रखने की आवश्यकता बतलाया।
इस अवसर पर लखन सिन्हा,रामाधार साहू,चैतू राम सिन्हा,रामचंद्र सिन्हा,जीवन यादव,मंथीर ठाकुर,सालिक सिन्हा,झालीराम सिन्हा,नरोत्तम सिन्हा,मदन यादव,चोवा सिन्हा,हरिनाथ सिन्हा,चतुर सिन्हा,नरेश सिन्हा,लक्की,सागर सिन्हा,हीरालाल सिन्हा,ईश्वर यादव,मुकेश साहू,गज्जू साहू,मन्नू लाल साहू,अश्वनी साहू,होम सिंग साहू,जितेंद्र साहू,गोपाल साहू,टेकू प्रसाद दुबे,नरेंद्र साहू उपसरपंच, यशवंत यदु,सोमन साहू, दीनबंधु साहू,दशरथ यादव, रामलाल यादव आयोजक समिति एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

विज्ञापन 

 

खेल और टीमवर्क की मिसाल बना शिवोम् बैडमिंटन प्रीमियर लीग 2025

शिवोम् विद्यापीठ का दो दिवसीय बैडमिंटन प्रीमियर लीग 2025 का हुआ भव्य आयोजन अमलेश्वर(पाटन) : शिवोम् विद्यापीठ संस्था में 29 एवं 30 अगस्त को दो...

जनता का विश्वास, विकास का प्रमाण – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रचा इतिहास – जितेन्द्र वर्मा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बने- जितेंद्र वर्मा  दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनता की आकांक्षाओं पर खरा...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

विज्ञापन 

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है