पाटन सर्किल के विभिन्न गांवो से लोधी समाज के बेटियों ने अच्छे अंको से 10वीं 12वीं मे हुए उत्तीर्ण

अम्लेश्वर 17 मई : छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री घनश्याम वर्मा जी के निर्देश पर लोधी समाज के मेधावी छात्र छात्रों के सम्मान करने पहुंचे श्री सुरेश सिंगौर युवा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज उनके साथ श्री बनाऊ सिंह वर्मा जी जिलाअध्यक्ष दुर्ग , श्री रवि सिंगौर युवा जिलाध्यक्ष लोधी समाज दुर्ग।

लोधी समाज के बेटी बेटो ने बढ़ाया लोधी समाज का गौरव
पाटन सर्किल के विभिन्न गांवो से बेटियों ने अच्छे अंको से बोर्ड क्लास 10वीं 12वीं मे हुए उत्तीर्ण
ग्राम -सांकरा निवासी शुभम सिंगौर 12वीं मे 91.8% उच्च अंको सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया।
इसके पिता स्व धनसिंग सिंगौर एवं माता पिता के निधन के पश्चात बचपन मे हो गया अपने मामा श्री पतिराम सिंगौर के घर पर रहकर कठिन परिश्रम से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।
वही मोनिका कौशिक पिता हेमंत कौशिक माता श्रीमती रीना कौशिक झीठ निवासी कक्षा दसवीं में 93.83% अंकों के साथ सर्वोच्च में स्थान प्राप्त किया
ग्राम -मोतीपुर निवासी नीलिमा सिंगौर पिता पवन सिंगौर ने कक्षा दसवीं में 90.5% अंको के उत्तीर्ण हुई
कुमारी पायल सिंगौर
पिता श्री अश्वनी सिंगौर कक्षा दसवीं में 91.8% सर्वोच्च अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई।
इस दौरान श्री मुगेश्वर वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री उधो सिंह जंघेल, जिला उपाध्यक्ष बसंत सिंगौर,सर्किल कोषाध्यक्ष टीकम सिंगौर, प्रदेश कार्यकरणी सदस्य व सर्किल सचिव, कमलेश सिंगौर प्रदेश कार्यकरणी शिव कुमार सिंगौर सर्किल उपाध्यक्ष,सदस्य चंद्रशेखर सिंगौर दीवान कुमान सिंगौर,कुरहा द्वारिका कौशिक वीरेंद्र सिंगौर इकाई अध्यक्ष,चैतू सिंगौर, मोहन सिंगौर, तुलेश सिंगौर कामता सिंगौर, घनश्याम कौशिक, परमेश्वर सिंगौर,नागेश सिंगौर, सूरज सिंगौर, एवं अन्य सामाजिक गण मौजूद
सभी सामजिक पदाधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बैग कॉपी के साथ मिठाई खिलाकर बधाई और आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया
युवा जिलाध्यक्ष रवि सिंगौर ने उद्बोधन में कहा की एक बार फिर बेटियां ये साबित किया की वह बेटों से कम नहीं कहते हुए सभी की उज्वल भविष्य की बधाई दिया।

विज्ञापन 

 

खेल और टीमवर्क की मिसाल बना शिवोम् बैडमिंटन प्रीमियर लीग 2025

शिवोम् विद्यापीठ का दो दिवसीय बैडमिंटन प्रीमियर लीग 2025 का हुआ भव्य आयोजन अमलेश्वर(पाटन) : शिवोम् विद्यापीठ संस्था में 29 एवं 30 अगस्त को दो...

जनता का विश्वास, विकास का प्रमाण – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रचा इतिहास – जितेन्द्र वर्मा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बने- जितेंद्र वर्मा  दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनता की आकांक्षाओं पर खरा...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

विज्ञापन 

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है