विकसित भारत, सभी कठिनाइयों से मुक्ति का मार्ग/हर्षा लोकमणी

विकसित भारत संकल्प यात्रा में 39 गरीब बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडरों का वितरण

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत करगा में

 फेसबुक से जुड़े 

पाटन: पूरे भारत में, एक परिवर्तनकारी अभियान चल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा, यह सभी भारतीयों के घरों तक सशक्तिकरण और उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करती है। इसी के तहत पाटन ब्लाक के ग्राम करगा गभरा में भी आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमणी चंद्राकर उपस्थित रही। श्रीमती चंद्राकर ने यात्रा के संबंध में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करना और योजनाओं के शत प्रतिशत संतृप्ति के लिए “जनभागीदारी” की भावना में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना है। योजनाएं रसोई को धुएं से मुक्त कर रही हैं, पक्के मकान नए आत्मविश्वास का संचार कर रहे हैं, गरीब वर्ग सशक्त महसूस कर रहा है और अमीर और गरीब के बीच अंतर में कमी आ रही है, ये सभी बहुत संतुष्टि के स्रोत हैं। सफल योजनाएं नागरिकों में स्वामित्व की भावना पैदा करती हैं। ऋण और अन्य सुविधाएं पाने वाले व्यक्ति को लगता है कि यह उसका देश है, उसका कार्यालय है, उसका अस्पताल है। जब स्वामित्व की भावना पैदा होती है तो देश के लिए कुछ करने की इच्छा भी पैदा होती है। इससे आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए लोगों में विश्वास पैदा होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता को विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी एव कई प्रकार के कार्ड बना कर वितरण किया जा रहा है कार्यक्रम के माध्यम से हमारी 39 गरीब बहनों को उज्जवला योजना के तहत मुक्त गैस सिलेंडरों का वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकमणी चंद्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल पाटन, रुपेश चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत करगा, पूर्व सरपंच मेहत्तर वर्मा, अशोक वर्मा, कार्यक्रम प्रभारी मूलचंद नाग , एबीओ श्रीमती अग्रवाल, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, ग्राम सचिव, पटवारी एव ग्राम के पंच सहीत बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए।

विज्ञापन 

 

खेल और टीमवर्क की मिसाल बना शिवोम् बैडमिंटन प्रीमियर लीग 2025

शिवोम् विद्यापीठ का दो दिवसीय बैडमिंटन प्रीमियर लीग 2025 का हुआ भव्य आयोजन अमलेश्वर(पाटन) : शिवोम् विद्यापीठ संस्था में 29 एवं 30 अगस्त को दो...

जनता का विश्वास, विकास का प्रमाण – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रचा इतिहास – जितेन्द्र वर्मा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बने- जितेंद्र वर्मा  दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनता की आकांक्षाओं पर खरा...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

विज्ञापन 

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है