रानीतराई 24 मार्च : तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत तेलीगुंडरा परिक्षेत्र के स्थानीय साहू समाज आदर्श ग्राम कौही के द्वारा 25 मार्च को कर्मा जयंती महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। आपको बता दें सर्वप्रथम 9:00 बजे से कलश यात्रा सामाजिक महिलाओं के द्वारा 10:00 बजे कथा पूजा हवन महाआरती 12:00 बजे अतिथि आगमन व सम्मान समारोह 2:00 बजे से महाप्रसादी वितरण भोग भंडारा का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सामाजिक जनप्रतिनिधि एवं ग्राम प्रमुखों का स्वागत सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना नारद साहू, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तेलीगुंडरा परिक्षेत्र के अध्यक्ष दुलेश्वर साहू करेंगे।
विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती लीना सुरेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत कौही, गंगादिन साहू जिला प्रतिनिधि तहसील साहू संघ पाटन, योगेश्वर साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति रानीतराई, हेमलाल सोनकर उप सरपंच ग्राम पंचायत कौही,श्रीमती मनोरमा टिकरिहा पूर्व सरपंच कौही,मेहत्तर जोशी अध्यक्ष ग्राम विकास समिति कौही, खोरबहरा निषाद, छन्नू ठाकुर आदिवासी गोड समाज प्रमुख, रामेश्वर निर्मलकर, दिलीप देवांगन, कृष्ण कुमार तिवारी,कुंज लाल धनकर, गणेशाराम यादव,हेमलाल साहू सेवा निवृत्ति छत्तीसगढ़ पुलिस, अलख राम साहू सेवा निवृत्ति शिक्षक, रोहित साहू सेवानिवृत्ति सैनिक, दुजराम साहू सेवानिवृत शिक्षक की गरिमामई उपस्थित रहेगी।कार्यक्रम की तैयारी स्थानीय समाज के द्वारा किया जा रहा है।