दुर्ग 23 फरवरी : वर्तमान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत जनपद क्षेत्र क्रमाक 24 दूर्ग ब्लाक में जनपद सदस्य हेतु ग्राम रिसामा के युवा किसान नेता व तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ संयोजक ढालेश साहू ने जीत दर्ज करके जनपद सदस्य निर्वाचित हुए है।
इनके जनपद क्षेत्र में मचांदुर, चिरपोटी, मतवारी व रिसामा चार गांव आते है।इस जनपद क्षेत्र में कुल 8 प्रत्याशी मैदान में थे । जिसमें ढालेश साहू लगभग 410 मतों से शानदार विजयी प्राप्त हुआ है।इनके जीत से पूरे क्षेत्र के युवाओं , महिलाओं, किसान- मजदूरो में खुशी की लहर उठी है। उनके विजय रैली का उनके समर्थकों को इन्तजार था। और उन्होंने मतदाताओं का आभार भी ब्यक्त किया। और उसके अपेक्षाओं पर खरा उतरने व समस्याओं को हल करने की बात कही।
इस जनपद क्षेत्र से लगातार तीसरा बार साहू प्रत्यासी जनपद बने है।