रानीतराई 26 नवंबर : पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम डीडगा रानीतराई में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक किया जा रहा है। आपको बता दे कथा वाचक संत कवि श्री पवन दीवान जी के शिष्य पंडित त्रिभुवन महाराज जी मिश्रा के मुखारविंद से भागवत महापुराण कथा का सरवन पान ग्राम वासी कर रहे हैं।
मुख्य आयोजक दाऊ श्री राधे रमण चंद्राकर श्रीमती रामकुमारी चंद्राकर,दाऊ श्रीकांत चंद्राकर रीमा चंद्राकर के द्वारा पुत्र शिवांश चंद्राकर के प्रथम जन्म उत्सव के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ कलश यात्रा से 25 नवंबर से हो गई है।आज 26 नवंबर को परीक्षित जन्म एवं वारहा अवतार का कथा सुनाई जाएगी 3 दिसंबर को रात्रि में पीलेंद्र शरण जी के मुखारविंद से रामायण भजन का आयोजन किया गया है।