अम्लेश्वर 06 अक्टूबर : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत उत्तर पाटन के ग्राम सांकरा में नवरात्रि के पावन पर्व पर जस झांकी की भव्य प्रस्तुति किया जाएगा मिली जानकारी के अनुसार 10 अक्कोटूबर को रात्रि 08 बजे से बाजार चौक सांकरा मे जस झांकी मंडली डांडेसरा का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भाजपा मंडल उत्तर पाटन के युवा मोर्चा महामंत्री रवि सिंगौर ने जानकारी शेयर करते हुए क्षेत्र की जनता से अपील कर जस झांकी की भव्य प्रस्तुति देखने के लिए सादर आमंत्रित किया है।