भिलाई 3: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले पंचायत नारधी में हरेली तिहार के पावन पर्व पर तालाब के पास पीपल पेड़ का वृछारोपण किया गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के ओ एस डी मनीष बंछोर ने वृक्षारोपण कर समस्त ग्राम वासियों को हरेली तिहार के बधाई देकर शुभकामनाएं दी है ।
इस अवसर पर श्री ललित सिन्हा सरपंच नारधी एवं जोन प्रभारी उत्तर पाटन कांग्रेस, अजय वर्मा ,सुनील वर्मा ,दिपेश साहू ,युवराज सिन्हा उपस्थित रहें।